Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां फ्लिपकार्ट के एक डिलीवरी बॉय की कथित तौर पर दो लोगों ने आईफोन के लिए हत्या कर दी और उसका शव इंदिरा नहर में फेंक दिया। यह मामला (Lucknow) तब उजागर हुआ जब पुलिस की एक टीम 30 वर्षीय लापता डिलीवरी बॉय की जांच कर रही थी और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया।
डीसीपी ने मामले पर क्या कहा?
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शशांक सिंह ने बताया कि चिनहट के रहने वाले गजानन नामक व्यक्ति ने फ्लिपकार्ट से 1.5 लाख रुपये का आईफोन कैश ऑन डिलीवरी पर मंगवाया था। 23 सितंबर को निशातगंज निवासी डिलीवरी बॉय भरत साहू फोन देने उसके घर पहुंचा, जहां गजानन और उसके साथी ने भरत की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव को एक बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया।
यह भी पढ़े: दिल्ली में गड्ढा-मुक्त दिवाली का वादा, क्या होंगे असली मे बदलाव?
चिनहट थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस के मुताबिक, भरत साहू (Murder of delivery boy) के घर न लौटने पर उसके परिवार ने 25 सितंबर को चिनहट थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भरत की लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच कर गजानन का नंबर ट्रेस किया और सोमवार को उसके दोस्त आकाश को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आकाश ने अपराध स्वीकार कर लिया। हालांकि, पुलिस को अभी तक भरत का शव नहीं मिला है।