Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
गणतंत्र दिवस पर होगा बसंत पंचमी का स्नान, गजकेसरी योग के चलते इस बार खास है पर्व

Prayagraj: गणतंत्र दिवस पर होगा बसंत पंचमी का स्नान, गजकेसरी योग के चलते इस बार खास है पर्व

प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग में संगम की रेती पर चल रहे माघ मेला अब अपने समापन की तरफ बढ़ने लगा है। मौनी अमावस्या के बाद अगला प्रमुख स्नान पर्व बसंत पंचमी है। यह पर्व इस बार गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को पड़ रहा है और श्रद्धालु चार शुभ योग में संगम सहित दूसरे स्नान घाटों पर पूण्य की डुबकी लगाएंगे।

माघ मेले का सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या होती है इसके बाद मेले के समापन की तैयारी शुरू हो जाती है। इसके समापन से पहले आखिरी सबसे बड़ा स्नान पर्व बसंत पंचमी होता है। जिसकी तैयारी अब अधिकारियों ने शुरू कर दी है। हालांकि बसंत पंचमी को मौनी अमावस्या जैसी भीड़ नहीं होती है, फिर भी मेला प्रशासन ने कर्मचारियों को अभी से अलर्ट कर दिया है। चूंकि इस बार बसंत पंचमी का पर्व गणतंत्र दिवस के दिन पड़ रहा है और उस दिन मौसम के भी अनुकूल रहने की संभावना है, इसलिए मेला प्रशासन कुछ ज्यादा ही चौकन्ना है। प्रशासन का मानना है कि जो स्नान घाट और अन्य व्यवस्थाएं मौनी अमावस्या पर थे, वही बसंत पंचमी पर भी बरकरार रहेंगी। मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश पर्व के एक दिन पहले से बंद हो जाएगा।

उदया तिथि पर होगा बसंत पंचमी का स्नान

ज्योतिर्विद डा. ओम प्रकाशाचार्य के अनुसार बसंत पंचमी की तिथि 25 जनवरी को रात 12:38 बजे शुरू हो जाएगी और अगले दिन 26 जनवरी को दोपहर 10:38 बजे तक रहेगी। उन्होंने बताया कि शास्त्रों के अनुसार पर्व उदया तिथि में ही मनाया जाता है, इसलिए बसंत पंचमी का स्नान 26 जनवरी को ही है।
डा. ओम प्रकाशाचार्य कहते हैं कि इस बार बसंत पंचमी पर चार शुभ योग- शिव योग, सिद्ध योग, सर्वार्थ सिद्ध योग और रवि योग बन रहे हैं। इससे बसंत पंचमी का विशेष महत्व है।

बसंत पंचमी पर होती है मां सरस्वती की पूजा

बसंत पंचमी का पर्व ज्ञान, विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। पौराणिक शास्त्रों के अनुसार इस दिन मां सरस्वती हांथों में वीणा, पुस्तक और माला लिए हुए श्वेत कमल पर विराजमान होकर प्रकट हुई थीं। इसलिए इस दिन उनकी पूजा होती है। डा. ओम प्रकाशाचार्य के मुताबिक इस बार बसंत पंचमी गुरुवार को है और गुरुवार का दिन देव गुरु बृहस्पति का होता है, जो ज्ञान के कारक हैं।

उन्होंने बताया कि गुरुवार के चलते इस बार बसंत पंचमी पर एक और विशेष संयोग बन रहा है। इस दिन देव गुरु बृहस्पति अपने मित्र चंद्रमा के साथ अपनी ही राशि मीन में गजकेसरी योग का निर्माण भारत की कुंडली में कर रहे हैं। ऐसे में इस बार की बसंत पंचमी विशेष फलदाई होगी। यह संयोग देश के सुख, शांति और समृद्धि के लिए शुभकर है। गुरु शिष्य परम्परा के लिए भी बसंत पंचमी का विशेष महत्व है। इस दिन गुरुओं की भी वंदना की जाती है।

बसंत पंचमी से ही शुरूआत होती है बसंत ऋतु की

बसंत पंचमी के दिन से ही बसंत ऋतु की भी शुरुआत होती है और सर्दी में कमी आने लगती है। खेतों में लहलहाती सरसों से सुगंध बरसती है। शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, भवन निर्माण और अन्य मांगलिक कार्य भी किए जाते हैं।

Exit mobile version