लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद हरदिन नए-नए खुलासे होने के साथ ही जेल से कातिल पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को लेकर खबरें बाहर आ रही हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला और सामने आया है। आरोपी साहिल ने जेल प्रशासन से अपने बाल कटवाए जाने की मांग की थी। जेल मैनुअल के तहत जेल में आरोपी के बाल और चुटिया को काट दिया गया। फिलहाल दोनों आरोपियों को अलग-अगल बैरक में रखा गया है। जहां उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है।
सौरभ का बेरहमी से किया था कत्ल
दरअसल, मेरठ के रहने वाले सौरभ राजपूत की बीतेदिनों हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने अंजाम दिया था। मुस्कान ने पति के खाने में नींद की गोलियां मिलाई। जब सौरभ बेहोश हो गया तो चाकू के जरिए उसके दिल पर वार किए। सिर को धड़ से अलग कर दिया। शव के 16 टुकड़े किए और ड्रम के अंदर डाल कर उसमें सीमेंट भर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्कान-साहिल मेरठ से हिमाचल चले गए और वहां पर कईदिनों तक रूके। इसके बाद खुद मुस्कान ने अपने पिता को सौरभ की हत्या की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। मुस्कान और साहिल मेरठ कारागार में बंद हैं।
नियमानुसार ही पूरा किया जाता
जेल जाने के बाद मुस्कान ने सौरभ के साथ रहने की मांग की, जिसे प्रशासन ने मानने से इंकार कर दिया। जिसके बाद दोनों की तबियत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में रखा गया। फिलहाल अब दोनों स्वस्थ्य हैं। इस बीच पता चला है कि साहिल ने जेल अधिकारियों से एक खास डिमांड की। जिसे सुनकर पहले तो अधिकारी चौंक गए। लेकिन जल्दी ही उसे पूरा भी कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि जेल में सभी को अनुशासन में रहना होता है, किसी भी बंदी की जो भी डिमांड होती है उसे नियमानुसार ही पूरा किया जाता है। मुस्कान और साहिल शराब और ड्रग्स के लती थे। ऐसे में उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया था। दोनों का जेल प्रशासन ने इलाज करवाया।
बाल छोटे करवा दिए
मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल ने स्वयं इच्छा जाहिर की थी कि उसके बाल काट दिए जाएं। जेल प्रशासन ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए उसके बाल छोटे करवा दिए हैं, लेकिन वह पूरी तरह गंजा नहीं हुआ है। यह प्रक्रिया जेल के अनुशासन के तहत की गई। हर बंदी से जेल में काम भी करवाया जाता है, हालांकि अभी साहिल और मुस्कान से कोई काम नहीं करवाया जा रहा है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुसार अभी उन्हें किसी कार्य में नहीं लगाया गया है, क्योंकि 10 दिन पूरे होने के बाद ही उसे जेल में किसी कार्य में शामिल किया जाएगा।
नियमानुसार मुलाकात की पर्ची लगाई
वहीं आरोपी साहिल से मिलने उसकी नानी बुधवार को चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पहुंचीं थी। मुलाकात के दौरान उन्होंने साहिल के लिए नमकीन और कपड़े लाने की बात बताई थी। नानी ने सौरभ की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि यह घटना बेहद दर्दनाक है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल की नानी ने नियमानुसार मुलाकात की पर्ची लगाई थी। जेल मैनुअल के तहत परिजनों को मिलने की अनुमति होती है, और नानी भी इस श्रेणी में आती हैं। इसलिए उन्हें मिलने दिया गया। उन्होंने बताया कि जेल में साहिल के साथ किसी भी तरह की मारपीट या दुर्व्यवहार की खबरें निराधार हैं।
तो विधिक राय ली जाएगी और
बता दें, मुस्कान के साथ-साथ अब साहिल ने भी सरकारी वकील देने के लिए जेल अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया था। दोनों के प्रार्थना पत्र को अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। जेल मैनुअल के अनुसार अभी दोनों अलग-अलग ही रह सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि दरअसल दोनों पति-पत्नी नहीं है ना ही उन्होंने कोई ऐसा प्रमाण पेश नहीं किया है, जिससे यह साबित हो कि दोनों पति-पत्नी है। अगर वह पति-पत्नी का कोई प्रमाण पेश करते हैं तो जेल मैनुअल के हिसाब से देखा जाएगा। जेल अधिकारी का कहना है कि अगर दोनों शादी को कहते हैं तो विधिक राय ली जाएगी और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मुस्कान के हाव-भाव बदल चुके हैं
सूत्रों की मानें तो मुस्कान ने दो वकील हायर कर लिए हैं। जल्द ही वह अपने वकीलों से मुलाकात भी कर सकती है। सूत्र बताते हैं कि मुस्कान वकीलों के जरिए कोर्ट में साहिल के साथ शादी किए जाने का आवेदन कर सकती है। मुस्कान और साहिल शादी करना चाहते हैं। अगर कोर्ट परमीशन देता है तो दोनों की जेल के अंदर शादी हो सकती है। इसके साथ ही मुस्कान अपने वकीलों के जरिए सलाखों से बाहर निकलने के प्लान पर भी काम करना शुरू कर दिया है। जेल से जुड़े सूत्र बताते हैं कि मुस्कान दो दिन से बैरक के अंदर खुश दिखी है। अब वह कुछ महिला बंदियों से बात भी करने लगी है। साथ ही भरपेट भोजन भर कर रही है। जेल सूत्रों की मानें तो मुस्कान के हाव-भाव बदल चुके हैं।