कानपुर ऑनलाइन डेस्क। इनकम टैक्स विभाग मुम्बई की कई टीमें शनिवार को कानपुर पहुंची और एक साथ खूबराम मुन्नालाल के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। आईटी की टीमों ने कलक्टरगंज स्थित चीनी के गोदाम और ऑफिस में रेड की। ये कार्रवाई देररात तक जारी रही। अधिकारियों ने कारोबारी के परिवारवालों के मोबाइल जब्त कर लिए और घर के बाहर फोर्स तैनात कर दिया। टीमें अब वित्तीय गड़बड़ियों के साथ ही कर चोरी के संदेह में दस्तावेजों और लेनदेन की जांच कर रही हैं।
बिस्किट कारोबारी के यहां भी रेड
कलक्टरगंज स्थित खूबराम मुन्नालाल शक्कर के थोक कारोबारी, रिफाइंड और अन्य कई उत्पादों के डीलर हैं। इनकी शक्कर कई बड़े बिस्किट कारोबारियों के यहां जाती हैं। एक नामी बिस्किट फैक्ट्री में कई वर्षों से माल जा रहा है, इसका टीडीएस भी काटा जा रहा है। करोड़ों रुपए के टीडीएस और टीसीएस को लेकर आयकर विभाग की मुंबई की टीम शहर में आई है। मुम्बई से आई इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने खूबराम मुन्नालाल के घर, गोदामों के अलावा अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। इसके अलावा बिस्किट कारोबारी के यहां भी रेड की।
दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त
इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बिस्किट कारोबारी के लॉकर्स को सीज कर दिया है। वहीं खूबराम मुन्नालाल के प्रतिष्ठानों से आईटी ने कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। सूत्रों के अनुसार, खूबराम मुन्नालाल के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कर चोरी और काले धन के लेनदेन के आरोपों के बाद यह कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग की टीमें व्यापारिक लेनदेन, बैंक खातों और वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच कर रही हैं। इस कार्रवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।
कर चोरी और काले धन के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई कर चोरी और काले धन के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों के बीच इस छापेमारी को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। आयकर विभाग ने इस मामले में अधिक जानकारी देने से अभी इनकार किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जांच के नतीजे जल्द ही सामने आ सकते हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है और आयकर विभाग की ओर से और भी छापेमारी की आशंका जताई जा रही है।
वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई जारी
विभाग ने साफ किया है कि कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी। फिलहाल मुम्बई की टीमें अभी शहर में हैं। खूबराम मुन्नालाल के अलावा विस्कुट कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। सूत्र बताते हैं कि आईटी के हत्थे कर चोरी के पुख्ता दस्तावेज हाथ लगे हैं। आने वाले दिनों में कार्रवाई का आंकड़ा कानपुर के अलावा दूसरे जनपदों में बढ़ सकता है। कारोबारियों की तरफ से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है।