Rahul Gandhi In Rae Bareli: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। गुरूवार को उनके दौरे का दूसरा और अंतिम दिन था। राहुल गांधी ने NTPC भवन में कांग्रेस बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और विभिन्न तहसीलों से आए डेलिगेशन से मुलाकात की। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में ‘दिशा’ समिति की बैठक की अध्यक्षता की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में भी हुआ। राहुल ने दावा किया कि भाजपा की सरकारें वोट चोरी करके बनी हैं और इसे साबित करेंगे। उन्होंने कहा, “बीजेपी के लोग परेशान न हों, हाइड्रोजन बम फटेगा तो सब साफ हो जाएगा। पूरे देश में नारा चल रहा है- वोट चोर गद्दी छोड़।”
Rahul Gandhi के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। बुधवार को उनके काफिले का विरोध हुआ था, जिसके कारण गुरूवार को पुलिस और PAC की तैनाती बढ़ा दी गई। NTPC भवन में पहुंचे सभी डेलिगेशन की जांच-पड़ताल के बाद ही अंदर जाने दिया गया।
‘दिशा’ समिति की बैठक में ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय ने बहिष्कार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने सांसद होने के बावजूद रायबरेली की समस्याओं को संसद में नहीं उठाया। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में पीएम मोदी की मां को गाली देने के निंदा प्रस्ताव को पहले पास कराने की मांग की।
थाने की लाइट बंद कर बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई, सियाराम उपाध्याय की मौत, अफसरशाही पर सवाल
बुधवार को राहुल गांधी के काफिले का विरोध बछरावां के रास्ते हुआ था। हरचंदपुर के पास राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह धरने पर बैठे थे, जिससे काफिले के सामने स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने इसे काफिले पर हमला बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, राज्यमंत्री ने पुलिस पर कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया।
रायबरेली पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी प्रकार का रोड जाम या हिंसक घटना नहीं हुई। कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर हटाया गया और यातायात सुचारु रहा। पुलिस ने जनता से अपील की कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भ्रामक या झूठी खबरें न फैलाएं। शांति और व्यवस्था पूरी तरह कायम रही।
Rahul Gandhi का दौरा राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और सुरक्षा की दृष्टि से चर्चा में रहा, जबकि प्रशासन ने शांतिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की।