SP MP Rajiv Rai: मऊ के जिला अस्पताल में घोसी से सपा सांसद राजीव राय और डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी के बीच हुई कहासुनी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। सांसद Rajiv Rai ने बुधवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जहां डॉक्टर के चेंबर में बाहरी व्यक्ति को देखकर बहस हो गई। डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी ने सांसद पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। डॉक्टर का दावा है कि सांसद ने उनके चेंबर में घुसकर न केवल अपमानजनक टिप्पणी की, बल्कि ईएनटी उपकरण तोड़ने का भी प्रयास किया। वहीं, सांसद ने डॉक्टर पर खुद अभद्रता का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत सरकार से करने की बात कही है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की शुरुआत तब हुई जब सांसद Rajiv Rai ने जिला अस्पताल के ईएनटी विभाग में निरीक्षण के दौरान डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी के चेंबर में बाहरी व्यक्ति को पाया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद और बढ़ गया। डॉक्टर त्रिपाठी का आरोप है कि सांसद ने उनके साथ अभद्रता की और ईएनटी उपकरण तोड़ने की कोशिश की। इसके अलावा, डॉक्टर का दावा है कि सांसद ने उन्हें ‘दारूबाज’ कहा और मानसिक रूप से अस्वस्थ्य करार दिया, जिससे उनका आत्मसम्मान ठेस पहुंचा।
सांसद Rajiv Rai ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने डॉक्टर के व्यवहार से आहत होकर शिकायत की थी। उनका कहना है कि डॉक्टर की तरफ से की गई अभद्रता अस्वीकार्य है, और वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार के संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने भी सांसद का समर्थन करते हुए इस मामले को फर्जी बताया और इसे निरस्त करने की मांग की है।
UP Byelection: योगी आदित्यनाथ की बड़ी बैठक, यूपी उपचुनावों में 9 सीटों पर जीत के लिए बनाई रणनीति
मऊ के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी की तहरीर पर सांसद राजीव राय के खिलाफ सरायालखसी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है ताकि घटना की सच्चाई का पता लगाया जा सके। दोनों पक्षों की बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस का कहना है कि निष्पक्ष जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।