बाराबंकी में एक धमकी भरे पत्र से मची सनसनी, BJP नेता के परिवार की खत्म करने का लेटर बरामद

सोलापुर में एक भाजपा नेता के घर के बाहर मिले एक ख़तरनाक धमकी भरे पत्र से इलाके में व्यापक आक्रोश फैल गया है। पत्र में सात दिनों के भीतर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है और लिखा है, "मैं तुम्हें गोली मार दूँगा! तुमने मेरे गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस से गिरफ़्तार करवाकर गोली मरवाई है।"

Barabanki News

Barabanki News : यूपी के बाराबंकी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर बिजेपी के नेता को जान से मार देने का धमकी भरा पत्र पाया गया है। इस पत्र के मिलने की खभर के बाद से ही संपूर्ण क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पत्र में लिखा है, मैं तुमको चौराहे पर गोली मारूंगा, तुमने मेरे गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस से पकड़वाकर गोली मरवाई है। इसलिए मैं आपको बीच चौराहे पर गोली मारूंगा। आपको बता दें कि मामले की शिकायत पर पुलिस को खबर मिलते ही इसकी जांच पड़ताल का काम शुरु हो गया है।

पुलिस के अनुसार, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बसारी निवासी नरेंद्र शुक्ला को रविवार सुबह अपने घर के बाहर दीवार पर एक धमकी भरा पत्र चिपका हुआ मिला। पत्र में उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। भाजपा नेता नरेंद्र शुक्ला के अनुसार, उनके घर के बाहर भी ऐसा ही एक धमकी भरा पत्र चिपका हुआ था। भाजपा नेता आज सुबह अपने घर की दीवार पर धमकी भरा पत्र चिपका हुआ देखकर स्तब्ध रह गए। उन्होंने थाने जाकर पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंडित नरेंद्र के नाम से लिखा यह पत्र सुनील के भाई के नाम से चिपकाया गया था।

घर के बाहर चिपका धमकी भरा पत्र

पत्र में लिखा था, “मैं तुम्हें चौराहे पर गोली मार दूँगा। तुमने हमारे भाई और हमारे गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस से गोली मरवाई है। हम तुम्हारे परिवार को सात दिनों के भीतर मार देंगे। तुम पुलिस के मुखबिर बन रहे हो। हम तुम्हारे परिवार को मार देंगे। हम तुम्हें तुम्हारे ही घर में गोली मार देंगे।”

यह भी पढ़ें : त्योहारी सीजन से पहले खुशखबरी! पनीर, दूध, दही, बटर…

जांच में जुटी पुलिस

मोहम्मदपुर खाला थाना निरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि बसारी गाँव में नरेंद्र शुक्ला के घर के बाहर धमकी भरा पत्र चिपकाए जाने की शिकायत मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जाँच की जा रही है।

Exit mobile version