UP Weather Update : दाना चक्रवाती तूफान का असर उत्तर प्रदेश में पूर्वी इलाको में देखने को मिला है, 26 अक्टूबर यानी आज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। IMD ने जानकारी देते हुए बताया कि दाना चक्रवात बंगाल की खाड़ी के पास के इलाके में हुआ है, जिसकी वजह से पूर्वी यूपी के कई जिलों में नमी युक्त हवाए पहुंच रही है। इस हवाओं की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि इस तूफान के असर से वायुमंडल में दबाव परिवर्तन हो गया है। जिस की वजह से बारिश हो सकती है।
इन जगहों पर होगी बारिश
IMD मौसम विभाग के मुताबिक़ (UP Weather Update) आज मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज , आजमगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, मऊ, बलिया और कई ज़िलो में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
क्या है दाना चक्रवाती तूफ़ान ?
चक्रवाती तूफान दाना एक शक्तिशाली समुद्री तूफान है, जो समुद्र में कम दबाव के क्षेत्रों के कारण उत्पन्न होता है। इसका नाम ‘दाना’ है जो विश्व मौसम संगठन (WMO) ने रखा है, जो हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवातों के नामकरण की देखरेख करता है।
यह चक्रवात तब बनता है जब समुद्र का तापमान बढ़ जाता है, जिससे वायुमंडल में दबाव घटता है और जिसके चलते तेज हवाएं और भारी बारिश के साथ यह तूफान तेजी से विकसित हो जाता है।