कानपुर ऑनलाइन डेस्क। बिल्हौर के आरौल थानाक्षेत्र में चार युवकों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। आरोपियों ने अपने दोस्त को कॉॅलगर्ल का लालच देकर बुलाया। इसके बाद उसे दबोच लिया। हाथ-पैर बांध दिए और किशोर के साथ चारों ने बारी-बारी से कुकर्म किया। इसके बाद आरोपियों ने किशोर का रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंककर भाग खड़े हुए। पुलिस से बचने के लिए घटना को अपहरण का रूप देने के लिए किशोर के मोबाइल से उसके पिता को 10 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भेज दिया। पिता ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। जांच के बाद पुलिस ने तीन युवकों को अरेस्ट कर लिया है।
तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ
बिल्हौर कोतवाली के गांव मकनपुर गांव में प्रॉपर्टी डीलर रहते हैं। उनके 11 बच्चे हैं। सबसे छोटा बेटा 13 साल का था। बेटे को जिम का शौख था। बुधवार को वह घर से जिम जाने को निकला। लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आया। परिवारवालों ने किशोर की तलाश की। नाते-रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क किया, पर किशोर का कहीं पता नहीं चला। गुरुवार सुबह 6ः29 बजे पिता के पास किशोर के मोबाइल से 10 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज आया। पिता ने पुलिस से शिकायत की। घरवालों के संदेह जताने पर पुलिस ने गांव के ही रहने वाले उसके तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
दस लाख रुपए फिरौती का मैसेज
पुलिस की पूछताछ में युवकों ने पूरी घटना बयां कर दी। पुलिस ने गांव से लगभग एक किमी दूर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किनारे 40 फीट गहरे कुएं से किशोर का रक्तरंजित शव बरामद कर लिया। वहीं हत्या के बाद चारों दोस्त पूरे समय परिवार के साथ थे। और किशोर को ढूंढने का नाटक कर रहे थे। चारों दोस्तों ने परिजनों से कहा कि मोबाइल चेक करिए कहीं फिरौती का मैसेज तो नहीं आया है। जब किशोर के परिजनों ने मोबाइल देखा तो सही में दस लाख रुपए फिरौती का मैसेज आया हुआ था।
हम लोगों ने एक कॉल गर्ल बुलाई है
इसके बाद परिजनों को मृतक के दोस्तों पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जब उन्होंने मृतक के दोस्त हुसैनी, अनफ और अवशाद को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछा तो उन्होंने हत्या की बात को कबूला। बताया, हमने पहले उसे यह कहकर एक खंडहर में बुलाया कि हम लोगों ने एक कॉल गर्ल बुलाई है। किशोर मान गया। वो जब हमारे यहां पहुंचा तो देखा कि एक रस्सी पड़ी है। उसने रस्सी के बारे में पूछा तो हमने बताया कि हम कॉल गर्ल को रस्सी से बांधकर फिल्मी स्टाइल में उससे संबंध बनाएंगे।
उसे मार डालना हमारी मजबूरी
आरोपियों ने पुलिस को बजाया कि कुछ देर बाद हमने उसी रस्सी से किशोर को बांध दिया। उसके साथ कुकर्म किया। फिर रस्सी से गला घोंटकर उसे मार डाला। शव को कुएं में फेंक दिया। हमें डर था कि वो कुकर्म वाली बात सभी को बता देगा, इसलिए उसे मार डालना हमारी मजबूरी थी। मृतक का मोबाइल भी आरोपी हुसैनी के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस अब चौथे दोस्त की तलाश कर रही है। पुलिस को सीसीटीवी भी मिले हैं। जिसमें चारों युवकों को जिम के बाहर देखा गया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि चारों युवक अक्सर किशोर के साथ उसके घर पर भी आते थे। पांचों की दोस्ती थी।
इस बीच उसकी सांसें फिर से चलने लगीं
एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि आरोपी अजहर उर्फ अज्जू और नजर अली उर्फ हुसैनी ने किशोर को बताया कि उन्होंने एक कॉल गर्ल को बुलाया है। आरोपियों ने किशोर के साथ कुकर्म किया और फिर रस्सी के जरिए किशोर का गला घोंटा। किशोर की सांसें कुछ देर के लिए रुक गई तो दोनों उसे कुएं के पास ले जाने लगे। इस बीच उसकी सांसें फिर से चलने लगीं। इस पर आरोपियों ने सरिया से किशोर के पेट, सिर और अन्य जगहों पर हमलाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने बताया कि वह जानते थे कि किशोर छूटते ही उनकी शिकायत करेगा इसलिए फंसने के डर से उन्होंने हत्या कर दी।