Weather Update Today : बारिश थमी, गर्मी ने पकड़ी रफ्तार, जल्द ही आंधी-तूफान के संग फिर गरजेंगे बादल

मौसम विभाग ने आज यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। इस दौरान कहीं भी किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि जल्द ही एक बार फिर बारिश शुरू होने वाली है।

Weather Update Today

Weather Update Today : उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से चल रही बारिश और तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर दी थी, लेकिन अब मौसम ने करवट बदल ली है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में दो दिनों से मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। दोपहर के समय तेज और चुभती धूप ने लोगों को फिर से गर्मी का अहसास कराना शुरू कर दिया है। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार यह स्थिर स्थिति ज्यादा समय तक नहीं टिकेगी — 24 घंटे बाद एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है।

आज का हाल चटक धूप

आज पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। आसमान साफ रहेगा और दोपहर के समय सूरज अपनी तीखी किरणों से तापमान में बढ़ोतरी करेगा। मौसम विभाग ने फिलहाल किसी भी तरह का चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि, एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय होने की संभावना है, जिसका प्रभाव आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश पर भी नजर आ सकता है।

17 अप्रैल से फिर बरसेंगे बादल

मौसम विभाग का कहना है कि 17 अप्रैल से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां दोबारा शुरू हो सकती हैं। वहीं, इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है। जैसे-जैसे नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा, वैसे-वैसे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना बढ़ती जाएगी।

यह भी पढ़ें : जानिए कैसे ‘विलेन’ से हीरो बने युजवेंद्र चहल, फिरकी के जादूगर ने KKR की बैटिंग को ऐसे किया…

18 से 20 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम

18 और 19 अप्रैल को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में मौसम का मिज़ाज बिगड़ सकता है। इन दोनों दिनों तेज़ हवाएं चलने, बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। अनुमान है कि हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे कुछ स्थानों पर जनजीवन भी प्रभावित हो सकता है।

20 अप्रैल को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने के आसार हैं। हालांकि, 21 अप्रैल से मौसम के धीरे-धीरे साफ होने और सामान्य स्थिति में लौटने की उम्मीद है। लिहाजा, आने वाले कुछ दिनों में मौसम से जुड़ी ताज़ा जानकारी पर नज़र बनाए रखना ज़रूरी रहेगा।

गर्मी से फिलहाल राहत नहीं

हालांकि बारिश का दौर लौटने वाला है, लेकिन गर्मी से फिलहाल कोई खास राहत नहीं दिख रही। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले 24 घंटों के आंकड़े बताते हैं कि झांसी में तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक सबसे ज्यादा है। वहीं गोरखपुर, देवरिया, और कुशीनगर जैसे जिलों में भी गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है। अगर आप किसान हैं या खुले में काम करने वाले हैं, तो आने वाले दिनों के मौसम पर खास नजर रखें। बारिश और तेज हवाएं कई क्षेत्रों में जनजीवन और फसलों पर असर डाल सकती हैं।

Exit mobile version