Yogi Adityanath Vs Priyanka Gandhi In Azamgarh: आजमगढ़ में आज सियासी पारा सातवें आसमान पर रहने वाला हैं क्योंकि एक तरफ जहां कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा यहां पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. दोनों नेताओं के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीएम योगी आज करीब 1:30 बजे आजमगढ़ पहुंचेंगे और प्रियंका गांधी शाम 4:00 बजे कांग्रेस के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील करती नजर आएंगी.
आजमगढ़ का सियासी समीकरण
आजमगढ़ के सियासी समीकरण की बात करें तो आजमगढ़ में 2 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद हैं तो वही लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से बसपा की संगीता आजाद सांसद है. वहीं यहां कि 10 विधानसभा सीटों पर नजर डालें तो 10 में से 5 सीटों पर समाजवादी का कब्जा है, जबकि 4 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी और एक सीट फूलपुर भारतीय जनता पार्टी के खाते में है. इस सीट पर बीजेपी के टिकट से बाहुबली नेता रमाकांत यादव के बेटे अरुण कांत या दव ने कमल खिलाया था, लेकिन इस बार उनके पिता रमाकांत यादव चुनाव मैदान में है ऐसे में पिता और पुत्र दोनों की साख दांव पर है.
प्रियंका गांधी ने लगाई पूरी ताकत
प्रियंका गांधी वाड्रा की होने वाली जनसभा की बात करें तो उनकी जनसभा रानी की सराय में है. ये जनसभा कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. कांग्रेस यहां पर न तो लोकसभा और न ही विधानसभा में खाता खोल पाई हैं. आजमगढ़ जिले में जातीय समीकरण की बात की जाए तो यहां पर मुस्लिम दलित और पिछड़ा वर्ग ये तय करता है कि यहां पर किसे जीत दिलानी है. ये वोट जिसके खाते में जाते हैं जीत उनकी की तय होती है. यही वजह है कि तमाम राजनीतिक दल यहां पर अपनी जीत के लिए हुंकार भरते हुए नजर आ रहे हैं.