देहरादून: उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब, औली, हर्षिल, धनौल्टी सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के कारण ऊंची चोटियां और चारधाम बर्फ से ढक गए हैं. इस बर्फबारी से देश के अलग अलग हिस्सों से आए पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. लेकिन सर्द हवाओं से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की आंशका जताई है.
प्रदेश के पहाड़ों पर रुक-रुक कर बर्फबारी हो रहा है. देहरादून में शुक्रवार देर रात से हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला शनिवार सुबह तक जारी रहा. इस बीच चकराता, धनोल्टी के आसपास के इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी से पर्यटकों की संख्या ज्यादा हो सकती है. उत्तरकाशी में गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल घाटी, सांकरी, जाखोल, गंगाड़, दयारा बुग्याल, आपदा प्रभावित जोशीमठ, नैनीताल सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों की चोटियों में शनिवार को भी बर्फबारी हुई.
पहाड़ों पर सीजन की पहली बर्फबारी से कई राज्यों में बढ़ी ठंड
पहाड़ों में हुई बर्फबारी से राजधानी दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से पर्यटकों की सख्या और बढ़ने की उम्मीद है. पहाड़ों में सीजन की पहली बर्फबारी से आसपास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है. हालांकि देहरादून सहित अन्य इलाकों में सुबह हल्की धूप खिली. इससे ठंड से कुछ राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले कुछ दिनों तक राज्य में शुष्क मौसम रहेगा. मैदानी इलाकों में घना कोहरा और पहाड़ों पर पाला मुश्किलें बढ़ा सकता है.
मौसम विभाग ने इन इलाकों में जताई बारिश की आशंका
इस दौरान शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान के मुताबिक आज से अगले पांच दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इस दौरान ज्यादातर इलाकों में धूप रह सकती है. हालांकि सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जा सकती है. खासकर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे के चलते कोल्ड डे के हालात बन सकते हैं. मैदानी इलाकों में तापमान में अभूतपूर्व गिरावट को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.