Varanasi: चौकी इंचार्ज ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, युवती ने खाया जहरीला पदार्थ

उत्तर प्रदेश: सारनाथ थाना के पुराना पुल चौकी प्रभारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए युवती ने शुक्रवार की देर शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद पुरानापुल चौकी पहुंची युवती की हालत ज्यादा बिगड़ने पर बेहोशी की हालत में उसे दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डॉक्टरों के मुताबिक युवती की हालत अब सामान्य है. वहीं वरुणा जोन के आला अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दनियालपुर निवासी युवती की मां का आरोप है कि सारनाथ थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी पुराने परिचित हैं. वह शादी का झांसा देकर पीछे हट गया है. बेटी से लगातार मोबाइल पर बातचीत होती थी.

इस दौरान पिछले कुछ दिनों से चौकी प्रभारी ने फोन उठाना बंद कर दिया था. युवती की मां ने आगे बताया कि बेटी ने शादी का दबाव बनाया तो चौकी प्रभारी ने पुलिस को धमकाना शुरू कर दिया. उधर, थाना और वरुणा जोन में शिकायत के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

इससे आहत होकर बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उधर, इस घटना के बाद वरुणा जोन के पुलिस आला अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि इस घटना में चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

इस मामले में डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह का कहना है कि कि घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि, दुष्कर्म नहीं, बल्कि पीड़िता की मां ने चौकी प्रभारी के चाल चलन के चलते उस पर आरोप लगाया है. हालांकि घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है

Read Also – Beauty Tips: डार्क सर्कल्स की समस्या से हैं परेशान, तो करे यह घरेलू उपाय

Exit mobile version