वृंदावन: बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्था हुई धराशायी, दर्शन करने पहुंची 3 स्कूली छात्राएं बेहोश, भीड़ से बना भगदड़ जैसा माहौल

वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में लगातार बढ़ती भीड़ के कारण व्यवस्था धराशायी हो गई है। जिसके चलते मंदिर के आसपास की गलियों में दूर-दूर तक जनशैलाब दिखाई दे रहा है। गलियां चौक बन गई है। इस दौरान बांके बिहारी के दर्शनों को आई 3 छात्राएं बेहोश हो जाती है। हालांकि मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने छात्राओं का उपचार किया। बता दें कि वेरीकेटिंग पर भगदड़ जैसा माहौल बना रहता है। जिसके चलते श्रद्धालु बिना बांके बिहारी के दर्शनों के ही वापस लौट रहे हैं। सीएम  योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद में हालात में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा। बांके बिहारी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हुए हादसे के बाद लगातार भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा है।

प्लान हर बार हुआ फैल

जबकि हादसे के बाद श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और वह आसानी से बांके बिहारी के दर्शन कर सकें इसके लिए जिले के आला अधिकारियों ने मंदिर की पूर्ववर्ती व्यवस्था में भी बदलाव किया। परंतु इस बदलाव से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलने की बजाय तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी 4 महीने से प्लान बना रहे हैं और प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन व्यवस्था आज भी संभलती हुई नजर नहीं आ रही है।

सीएम योगी ने ली अधिकारियों की क्लास

इसे देखते हुए जिले के न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर के गोस्वामी समाज के साथ मीटिंग की। इस बैठक में कई सुझावों पर मंथन किया गया। ये मीटिंग करीब डेढ़ घंटे तक चली। इसके बाद अधिकारियों ने बांके बिहारी मंदिर और उसके आसपास क्षेत्र का निरीक्षण भी किया।

आपको बता दें कि 9 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा दौरे पर थे। इस दौरान सीएम ने बांके बिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को आ रही दिक्कतों को देखते हुए जिले के अधिकारियों की जमकर क्लास ली। सीएम योगी के तल्ख तेवर के बाद जिले के तमाम अधिकारी बेहतर इंतजाम लिए रास्ता खोजने में जुट गए हैं।

ये भी पढ़े-Kushinagar: मोबाइल टॉवर पर भगवा झंडे के साथ फहराया इस्लामिक झंडा, मंजर देख भड़के लोग, BJP कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

Exit mobile version