चंद्रशेखर आजाद की कार पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, रोहाना टोल के पास हमलावरों ने बनाया था प्लान

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की कार पर पिछले दिनों हमलावरों ने हमला कर दिया था । चंद्रशेखर अपनी फॉर्चूनर से देवबंद दौरे  पर जा रहे थे। ,तभी अचानक उनकी गाडी पर अज्ञात हमलावों ने फायरिंग कर दी थी।  गोली उन्हे छू कर निकल गई थी ,जिससे वे घायल हो गए थे ।और साथ ही उनकी कार पर भी 5-6 गोलियों के निशान दिखाई दिए थे। हालाकिं चंद्रशेखर बाल – बाल बच गए थे । लेकिन उनकी गाडी के शीशे आदि का बहुत अधिक नुकसान हो गया था। वहीं इस केस को लेकर यूपी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।

गिरफ्तार हुए आरोपी

भीम आर्मी चीफ पर हुए हमले को लेकर डीआईजी अजय साहनी ने खुलासा किया है। इस केस को लेकर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। देवबंद के रनखण्डी निवासी विकास, लविश,प्रशांत और विक्की उर्फ विकास ने चंद्रशेखर पर हमला किया था। घटना में 2 तमंचे इस्तेमाल किए गए थे। इसके अलावा कारतूस और स्विफ्ट कार पुलिस ने पहले ही बरामद कर ली थी। हमलावरों ने चंद्रशेखर के उल्टे सीधे बयान से आहत होकर मारने का प्लान बनाया था। रोहाना टोल के पास हमलावरों ने हमले की प्लानिंग की थी। पुलिस ने आरोपियों को अंबाला से गिरफ्तार किया।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version