Atiq Ahmed Murder: अखिलेश यादव ने फिर खोला सवालों का पिटारा,  योगी सरकार को घेरते हुए बोले, जानबूझकर…

प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद विपक्षी दल लगातार राज्य सरकार और कानून व्यवस्था पर उंगुली उठा रहे हैं। इस कड़ी में सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश में अपराध की हद पार हो गई है। अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस सुरक्षा के बीच किसी की गोली मारकर हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता में डर का माहौल बन रहा है। ऐसे में कुछ लोग जानबूझकर डर का माहौल बना रहे हैं।

अतीक के शेष बेटे भी मारे जाएं

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव का ट्वीट कर सीएम योगी द्वारा विधानसभा में दिए बयान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का फरमान था मिट्टी में मिला देंगे। अतीक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उन्होंने पुलिस अभिरक्षा में हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस के घेरे में सुनियोजित हत्याएं तो होनी ही हैं। कोई आश्चर्य नहीं अतीक के शेष बेटे भी मारे जाएं।

इससे पहले भी अखिलेश यादव ने अतीक अहमद के बेटे असद की मौत को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए एनकाउंटर को फर्जी करार किया था।

Exit mobile version