Atiq Ahmed: अतीक को आखिरी बार देखना चाहती थी शाइस्ता परवीन, प्रयागराज भी पहुंच गई लेकिन….

अतीक अहमद की हत्या के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन 16 अप्रैल को प्रयागराज उसे आखिरी बार देखना चाहती थी..

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन प्रयागराज पहुंची थी। जी हां, ऐसी खबर आ रही है कि अतीक की मौत के बाद उससे मिलने शाइस्ता प्रयागराज आई थी। वो उसे आखिरी बार देखना चाहती थी, लेकिन पुलिस के सख्त पहरे के वजह से वो ऐसा कर नहीं पाई। कहा जा रहा है कि शाइस्ता के साथ उमेश पाल हत्याकांड का शूटर साबिर मौजूद था।

अतीक से मिलने प्रयागराज आई थी शाइस्ता

सूत्रों के हवाले से खबर है कि अतीक अहमद की हत्या के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन 16 अप्रैल को प्रयागराज उसे आखिरी बार देखना चाहती थी। मिली जानकारी के मुताबिक वे अतीक अहमद के एक बेहद करीबी के घर पर रुकी हुई थी। पत्नी शाइस्ता कुछ बुर्कानशीं महिलाओं की भीड़ के बीच कब्रिस्तान जाने के बारे में सोच रही थी। लेकिन पुलिस के सख्त पहरे के वजह से उसे अपना फैसला बदलना पड़ा। कब्रिस्तान में आने वाले हर शख्स की आईडी चेक की जा रही थी। इस वजह से वो अतीक को आखिरी बार देख नहीं पाई थी।

प्रयागराज पुलिस पर उठ रहे हैं सवाल

16 अप्रैल की रात शाइस्ता और साबिर, अतीक के करीबी जफर के घर पर रुकने की जानकारी मिली है। इसके बाद वहां से दोनों चले गए थे। फिर 2 मई को साबिर एक बार फिर से इसी घर में आया था। पैसों की मदद के लिए शाइस्ता ने उसे यहां भेजा था। थोड़ी देर रुकने के बाद वो वहां से चला गया था।

जैसे ही अतीक की पत्नी शाइस्ता के प्रयागराज रुकने की खबर सामने आई वैसे ही प्रयागराज पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। जहां प्रयागराज पुलिस अतीक की पत्नी और साबिर की पूरे देश में तलाश कर रही है। वहीं वो शहर में आकर रुकती है और पुलिस को इस बारे में कुछ पता नहीं होता।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version