नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज शाम 6 बजे थम जाएगा. छठे चरण में यूपी के 10 जिलों अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व बलिया की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा जो गोरखपुर की सदर विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव की चुनावी रैलियां हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ की आज 7 चुनावी जनसभाएं
- सुबह 10.15 बजे- जनसभा, पिपराइच विधानसभा, गोरखपुर
- सुबह 11.05 बजे- जनसभा पनियरा विधानसभा, महराजगंज
- दोपहर 12 बजे- जनसभा, कपिलवस्तु विधानसभा,सिद्धार्थनगर
- दोपहर 1.10 बजे- जनसभा, तुलसीपुर, गैंसड़ी वि.स. हेतु,बलरामपुर
- दोपहर 2 बजे- जनसभा, बलरामपुर व उतरौला वि.स. हेतु
- दोपहर 3.10 बजे- जनसभा, डुमरियागंज विधानसभा, सिद्धार्थनगर
- शाम 4.15 बजे- जनसभा, सहजनवा विधानसभा, गोरखपुर
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बलिया व गोरखपुर के चुनावी दौरे पर रहेंगे
- दोपहर 12:15 बजे बलिया जिले में स्थान- ग्राम कटरिया, थाना फेफना में कार्यकर्ता सम्मेलन
- दोपहर 1 बजे बलिया जिले में पिंडहरा, 18 बिगहा मैदान, बासडीह में कार्यकर्ता सम्मेलन
- दोपहर 2 बजे बलिया जिले में जनता इंटर कॉलेज, नगरा में कार्यकर्ता सम्मेलन
- दोपहर 3.30 बजे गोरखपुर जिले में माल्हनपार बाजार में कार्यकर्ता सम्मेलन
- शाम 4:15 बजे गोरखपुर जिले में ब्रहमपुर ब्लॉक के पास दक्षिण जंगल, रसूलपुर नंबर 2 में कार्यकर्ता सम्मेलन
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी यूपी में चुनावी जनसभाएं करेंगी
- दोपहर 12 बजे- माता प्रसाद इंटर कॉलेज, इटवा, सिद्धार्थनगर में जनसभा
- दोपहर 1.30 बजे- शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर में जनसभा
- दोपहर 2.30 बजे- जयपुरिया इंटर कॉलेज से दानिडाला चौराहा, फरेंदा, महाराजगंज में डोर टू डोर अभियान
- शाम 4 बजे- शास्त्री चौक से दक्षिण दरवाज़ा, बस्ती में डोर टू डोर अभियान
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा महराजगंज और कुशीनगर में जनसभाएं करेंगे
- दोपहर 1.30 बजे एमएम सेंटर के समीप मैदान में, बिठवलिया, निचलौल, सिसवां, महराजगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे
- दोपहर 3.15 बजे लक्ष्मीगंज मैदान, रामकोला, कुशीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बलिया और संतकबीरनगर में करेंगे जनसभाएं
- सुबह 11.45 बजे रामलीला मैदान, नाथबाबा की मथिया, रसडा़, बलिया में जनसभा को सम्बोधित करेंगे
- दोपहर 1.30 बजे जूनियर हाई स्कूल, खलीलाबाद, संतकबीरनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे
- दोपहर 2. 45 बजे बभनौली, हैसर बाजार, धनघटा, संतकबीरनगर में जनसभा को सम्बोधित करेगें
यूपी के छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर कुल 676 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछली बार यानी 2017 में इन 57 सीटों में से 46 सीटें बीजेपी और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल और सुभासपा ने जीती थीं. तब सुभासपा और भाजपा का गठबंधन था. इस बार सुभासपा और समाजवादी पार्टी (सपा) का गठबंधन है. छठें चरण में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इस चरण में कुल 2,14,62,816 (दो करोड़ चौदह लाख बासठ हजार आठ सौ सोलह) मतदाता हैं. इसमें 1,14,63,113 पुरुष, 99,98,383 महिला व 1320 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।