Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
उमेश पाल हत्याकांड में 10 दिन बाद भी 5 शूटर चल रहे फरार

UP News: उमेश पाल हत्याकांड में 10 दिन बाद भी 5 शूटर चल रहे फरार, पुलिस के हाथ खाली, रखा सभी पर ढाई लाख का इनाम

उमेश पाल हत्याकांड के मामले को लेकर लगातार खुलासे हो रहे है, लेकिन अभी तक प्रयागराज की पुलिस के लिए एक चिज चैंलेंज बना हुआ है। और वो हैं 5 शूटर जिन्होंने उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया। इनमें अतीक अहमद का बेटा असद भी है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक , क्राइम ब्रांच और STF की रडार पर 20 हजार मोबाइल नंबर हैं। वहीं अतीक अहमद गैंग से जुड़े 150 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी हैं। पर अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। किसी भी तरह का कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है।

आपको बता दें कि कुछ इनपुट मिले हैं जिससे ये पता चलता हैं कि बदमाश वारदात के बाद दो घंटे तक प्रयागराज में ही थे। फिर यह बात सामने आई कि बदमाश फॉर्चूनर से भागे हैं। फिलहाल, पुलिस की तरफ से ऐसी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई। वहीं, अतीक के दोनों नाबालिग बेटों का पता चल गया है उन्हे सुधार गृह में बंद किया गया है।

एक को एनकाउंटर में ढेर किया

आपको बता दें कि हाल ही में उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने 27 फरवरी को आरोपी अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया। वहीं दावा किया कि अरबाज शूटरों को घटनास्थल पर ले गया था। फिर वारजात के बाद वापस चकिया लेकर आया था।27 फरवरी को सुलेमसराय के नेहरू पार्क के पास अरबाज का एनकाउंटर किया गया था। वहीं दूसरी कार्रवाई में मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल से सदाकत खान को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि इसी के कमरे में हत्याकांड की पूरी साजिश रची गई थी।

चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन हैं पांच शूटर जिन्होने उमेश पाल पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

अतीक अहमद का बेटा असद: बता दें कि माफिया अतीक अहमद के बेटे को कैमरे में देखा गया था। जिसमें फुटेज में उमेश पाल को गोली मारते हुए नजर आ रहा है। इस पर इनाम की राशि बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। यह अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। वहीं ढाई लाख का इनाम घोषित किया गया है

बमबाज शूटर गुड्डू मुस्लिम: उमेश पाल की हत्याकांड के दौरान गुड्डू मुस्लिम झोला से बम निकालकर फेंकता हुआ नजर आया । वहीं लाला का सराय निवासी गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ जौनपुर, सुल्तानपुर और प्रयागराज में कुल 20 मुकदमें अब तक दर्ज हैं। वहीं 2005 में हुए राजू पाल मर्डर केस में भी आरोपी पाया जा रहा है। और बम बनाने और फेंकने का एकस्पर्ट है। वही पुलिस की पकड़ से बाहर है।

शूटर गुलाम: उमेश पाल की हत्या में गुलाम टोपी पहनकर पिस्टल से फायरिंग करते हुए साफ दिख रहा है। गुलाम पर शिवकुटी के मेंहदौरी निवासी गुलाम पुत्र मकसूदन के खिलाफ शिवकुटी में जानलेवा हमला और धूमनगंज में उमेश पाल की हत्या का केस दर्ज है। गुलाम की फोटो पूर्व भाजपा विधायक समेत अन्य नेताओं के साथ वायरल है। अभी तक फरार चल रहा है।

शूटर साबिर: सल्लाहपुर पूरामुफ्ती का रहने वाला साबिर का आपराधिक इतिहास पुलिस के पास नहीं है। उमेश पाल पर राइफल से साबिर ने गोलियां चलाई थी। साबिर एनकाउंटर में मारे गए अरबाज के गांव का रहने वाला है। यह भी फरार है। वहीं ढाई लाख का इनाम रखा गया है

शूटर अरमान: बिहार का रहने वाला अरमान सिविल लाइंस में रहता था। वह टोपी लगाकर उमेश पाल और गनर पर पिस्टल से फायरिंग करता है। सिविल लाइंस पुलिस ने उसे तमंचा रखने के आरोप में पहले भी जेल भेजा था। यह फरार है। ढाई लाख का इनाम रखा गया है


Exit mobile version