इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मुर्री में बर्फीली तूफ़ान से हुई 23 लोगो की मौत ,10 लोग ठंड की वजह से कार में ही जम गए। वहीं सरकार ने अब इस मुद्दे पे ध्यान देने का कष्ट किया है और एक जांच समिति के गठन का फैसला किया है, सदस्यों के नामों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद एक अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके अनुसार अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह जफर नसरुल्ला को संयोजक नियुक्त किया गया है ।प्रांतीय सचिव अली सरफराज और असद गिलानी को समिति का सदस्य बनाया गया है।
सूत्रों के अनुसार अब जाँच समिति इस बात का पता लगाएगी की मुर्री में हुए घटना के लिए कोन सा सरकारी विभाग जिम्मेदार है।इस बात पर भी गौर करेगी कि मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम अनुमान के मद्देनजर संस्थानों द्वारा क्या एहतियाती उपाय किए गए।
(उज्ज्वल चौधरी)