Bigg Boss 19 में बढ़ा बवाल! तान्या और फरहाना पर भड़के गौरव खन्ना, बोले– “मैं हूँ टीवी का सुपरस्टार”

‘टीवी सुपरस्टार’ बोलकर गौरव ने ली क्लास, तान्या और फरहाना पर कसा तंज

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आने वाले नए प्रोमो में एक बार फिर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। शो के हालिया प्रोमो में देखा गया कि शो के कंटेस्टेंट्स तान्या मित्तल और फ़रहाना भट्ट मिलकर गौरव खन्ना का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। 

घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब टास्क के दौरान गौरव हार गए थे और उसके बाद तान्या व फरहाना ने मिलकर उनकी टिप्पणियों पर व्यंग्य किया। प्रोमो में तान्या कहती दिखीं कि “टीवी के सुपरस्टार के साथ क्या हो गया?” जबकि गौरव ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा, “मैं हूँ सुपरस्टार टीवी का और ‘बिग बॉस’ का…”। 

गौरव खन्ना ने इस दौरान साफ कहा कि अब वह चुप नहीं बैठेंगे और उन्होंने फौरन चेतावनी दी कि जो उनसे पंगा लेगा, उसे वह छोड़ने वाले नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “तू फिनाले में मेरे लिए ताली बजाने वाली है… तू पहचानी जाएगी कि गौरव खन्ना के सीजन में आई थी।” 

इसके अलावा प्रोमो में यह भी दिखाया गया कि फरहाना ने गौरव को डरपोक कहा जबकि गौरव ने जवाब में कहा कि टीवी की ताकत उन्होंने दिखानी है। इस तरह शो में मनोरंजन के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स के बीच टकराव का नया मोड़ सामने आया है।

यह टकराव दर्शकों के लिए एक नई उत्सुकता लेकर आया है क्योंकि अब यह देखने की दिलचस्पी बढ़ गई है कि आगे इस विवाद का किस तरह समाधान होगा या नया मोड़ लेगा। इस तरह के मोमेंट्स शो को और चर्चित बनाते हैं और कंटेस्टेंट्स की रणनीति-संग्राम को दर्शकों तक और करीब लाते हैं।

आगे की किस्तों में यह देखना होगा कि कैप्टेंसी टास्क का असर किस तरह बनेगा, और गौरव-तान्या-फरहाना के बीच आगे क्या वार-प्रति-वार सामने आएगा।

Exit mobile version