Delhi: ‘आप’ का बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव में उतारे अपने ये चार प्रत्याशी

अरविंद केजरीवाल PHOTO

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस और आप में सीट बंटवारे को लेकर मुद्दा सुलझा लिया गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अपने लिए चार सीट रखी है. जबकि सीट शेयरिंग के मुताबिक उसने अपने गठबंधन के साथी कांग्रेस को तीन सीटें दी है. अब आप पार्टी ने चार प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है.

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Budget 2024: बजट सत्र के दूसरे दिन धामी कैबिनेट ने पेश की 89230.07 करोड़ रुपए की बजट

INDIA महागठबंधन में कांग्रेस और AAP साथ में लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ समझौता होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. पार्टी ने दिल्ली की चार और हरियाणा की एक सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. आम आदमी पार्टी ने कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है.

– पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार
– नई दिल्ली से सोमनाथ भारती
– पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा
– दक्षिणी दिल्ली से सहीराम

दिल्ली-हरियाणा दोनों जगहों पर प्रत्याशियों का ऐलान

गौरतलब है कि आप नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने पार्टी मुख्यालय से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इससे पहले राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक हुई. बैठक खत्म होने के बाद ही पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा दोनों जगह उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. दिल्ली में तीन मौजूदा विधायकों (सोमनाथ भारती, कुलदीप कुमार और सहीराम) को टिकट दिया गया है.

यह भी देखें- Rajeshwar Singh Exclusive : NEWS1 इंडिया पर विधायक राजेश्वर सिंह Exclusive | Cross Voting | Yogi |

पंजाब के 13 सीटों पर मुक्त चुनाव लड़ेगी ‘आप’

इसके अलावा पार्टी ने पहले ही गुजरात की भरूच और भावनगर लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. उम्मीद थी कि सीएम केजरीवाल के आवास पर बैठक के बाद पार्टी न सिर्फ दिल्ली और हरियाणा बल्कि पंजाब में भी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. AAP दिल्ली में चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हरियाणा में कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट उसके हिस्से में है, जबकि पंजाब में वह सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. AAP दिल्ली में दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और नई दिल्ली सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Exit mobile version