तेजी से बंद हुआ शेयर बाजार, बैंकिंग-मेटल्स और मिडकैप स्टॉक्स ने भरा जोश

Share Market Today: बैंकिंग स्टॉक्स में लगातार दूसरे दिन भी खरीदारी हुई है। मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी उत्साह है।

Stock Market Closing On 20 June 2024: एक दिन की सुस्ती के बाद अगले ही दिन शेयर बाजार में रौनक लौट आई। गुरुवार यानी 20 जून के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। आज के सत्र में एक बार फिर बैंकिंग Stock Market शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। मेटल शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। तो वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर के शेयरों में फिर से चमक देखने को मिली है। आज के कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 141 अंकों की उछाल के साथ 77,479 अंकों पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंकों की उछाल के साथ 23,567 अंकों पर बंद हुआ।

Share Market

मुख्य बिंदु:

सेक्टर की स्थिति

आज के बाजार में बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते, निफ्टी बैंक में बड़ा उछाल देखा गया है। यह भी देखा गया है कि मेटल, एनर्जी, रियल एस्टेट, गैस और ऑयल क्षेत्रों के शेयरों में खरीदारी हुई है। जबकि फार्मा और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आज के सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में एक बार फिर से खरीदारी हुई है। BSE सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 बढ़े और 15 गिरे। बीएसई पर 3976 शेयरों का कारोबार हुआ, जिसमें 2295 बढ़त और 1554 नुकसान के साथ बंद हुए। अपने सर्किट 291 शेयरों में लगा है।

Realme GT 6 5G Launch: रियलमी का पहला AI फीचर्स फोन लॉन्च, कीमत देखें

मार्केट कैप में उछाल

शेयर बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर सूचीबद्ध शेयरों का मार्केट कैप 435.91 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र में 433.95 लाख करोड़ रुपये था। आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 1.96 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।

विशेष बातें:

बढ़ते और गिरते शेयर

आज के कारोबार में JSW में 1.67%, टाटा स्टील में 1.28%, ICICI बैंक में 1.05%, रिलायंस में 1%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.96%, एक्सिस बैंक में 0.95%, एशियन पेंट्स में 0.88% की तेजी आई है। वहीं सन फार्मा में 2.24%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.10%, NTPC में 1.26%, SBI में 1.03%, विप्रो में 1.03%, पावर ग्रिड में 0.90% की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

Exit mobile version