Delhi News: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ISIS आतंकी को गिरफ्तार किया है। इसके बाद देशभर में 12 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई। इन छापों में आठ से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मुख्य आरोपी का नाम आफताब है, जो मुंबई का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी पूरे मामले में जांच चल रही है और गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
रांची में संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
इस कार्रवाई के दौरान झारखंड की राजधानी रांची से भी एक संदिग्ध आतंकी असहर दानिश को पकड़ा गया। यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने की। रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर इलाके में छापेमारी कर संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उसके आतंकवादी संगठन से जुड़े होने के पुख्ता सबूत मिले थे। छापे में कई आपत्तिजनक सामान और दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, असहर दानिश बोकारो जिले के पेटवार का रहने वाला है। दिल्ली में दर्ज मामले के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके आतंकी नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है।
देशभर में छापेमारी और जांच
दिल्ली में इस मामले की खबर फैलते ही देश के अलग-अलग राज्यों में सुरक्षा एजेंसियों ने तेजी दिखाई। स्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसियों ने मिलकर 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे। इन रेड के दौरान आठ से अधिक संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि अभी पूरे मामले की जांच चल रही है और जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।
रांची आतंकियों का अड्डा बन चुका है
रांची पहले भी आतंकियों के नेटवर्क का केंद्र बन चुका है। शहर में पहले भी संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बार फिर से छापेमारी कर आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस पूरे इलाके की जांच कर रही है और देख रही है कि कहीं संदिग्ध के साथ कोई और तो नहीं था। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं।
दिल्ली में ISIS आतंकी की गिरफ्तारी और उसके बाद देशभर में की गई छापेमारी ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को दिखाया है। रांची से पकड़े गए आतंकी की पूछताछ से आतंकवादी नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है। सुरक्षा एजेंसियाँ पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं ताकि देश की सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।