लखनऊ। न्यूज़1 इंडिया के एडिटर-इन-चीफ अनुराग चड्ढा ने केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव सह-प्रभारी अनुराग ठाकुर से खास बातचीत की, जिसमे उन्होंने चुनावों समेत कई अहम सवालों के जवाब दिए और बेबाकी से अपनी राय रखी। एडिटर-इन-चीफ अनुराग चड्ढा के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा सुप्रीमों को भी जमकर घेरा और यूपी में बीजेपी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ भी की।
न्यूज़1 इंडिया के एडिटर-इन-चीफ अनुराग चड्ढा ने केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव सह-प्रभारी अनुराग ठाकुर के ट्वीट “आतंकियों का अब्बूजान, समाजवादियों का भाईजान, इसलिए अखिलेश की बंद है ज़ुबान” पर सवाल पूछा की ये इशारा किस तरफ है। जिस का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “अखिलेश जी से अहमदाबाद में 2008 में हुए ब्लास्ट पर सवाल किए थे, मास्टरमाइंड के संबंध सपा के साथ हैं। अखिलेश के परिवार के साथ आतंकी के संबंध जिस पर अखिलेश को इस बात का जवाब देना होगा कि आजमगढ़ आतंक का गढ़ क्यों बना? सपा का हाथ आतंकियों के साथ क्यों था? अखिलेश ने आतंकियों का संरक्षण किया और इसका कोई जवाब नहीं है अखिलेश यादव के पास। अखिलेश की अब बोलती बंद है, आतंकियों के अब्बूजान सपा के भाईजान हैं, इसीलिए अखिलेश की बंद है जुबान।”
निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश जी 2 दिन से जवाब नहीं दे पा रहे। इन्होंने 2012 में भी केस वापस लेने की बात कही। ये आतंकी पर नहीं, पुलिस पर कार्रवाई की बात कहते थे। 2013 में इन्होंने केस वापस लेने का प्रयास किया, लेकिन कोर्ट ने इस बात का संज्ञान लिया और डबल बेंच ने कहा- केस वापस लोगे, पद्मभूषण दोगे। हाईकोर्ट ने इनको लताड़ लगाई थी। लेकिन अखिलेश ने आज भी ये काम बंद नहीं किया। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि नाहिद हसन, आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी अपराधी हैं। इनके नाम दंगा, आतंकवाद से जुड़े हुए हैं। इनको अखिलेश की सपा ने संरक्षण दिया। अब यूपी की जनता को ये तय करना है कि यूपी को अपराध मुक्त प्रदेश बनाना है या दंगाईयों के हाथ में यूपी को देना है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूज़1 इंडिया के एडिटर-इन-चीफ अनुराग चड्ढा के सवालों का जवाब देते हुए सपा को घेरा और कहा कि “उनसे पूछिए सॉफ्ट टेरेरिज्म क्या होता है? 2008 में अहमदाबाद में सीरिएल ब्लास्ट हुए, मोदी जी खुद धमाकों की जगह पर गए थे। एजेंसियों ने मोदी जी को आगाह किया था, बावजूद इसके गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी जी गए। इतना ही नहीं कमिश्नर ऑफिस, अस्पताल भी गए मोदी जी।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा, बीजेपी सरकार ने काम किए है, आतंकियों के खिलाफ सबूत इकट्ठे किए गए और अब जाकर आतंकियों को फांसी की सजा का ऐलान हुआ है। ये आतंक के खिलाफ हमारी प्रतिबद्धता है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने 26/11 का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय मनमोहन जी की कमजोर सरकार थी। बीजेपी ने कठोर कार्रवाई की मांग की थी और मोदी जी ने दुनिया के सामने आतंक का मुद्दा रखा। उन्होंने कहा, अब देश को इस बात को समझना होगा कि अखिलेश और उनकी पार्टी के लोग, सोनिया जी और उनकी पार्टी के लोग ही हैं जो आतंकियों के परिवारों को पास जाते हैं। आतंकियों के परिवारों से सहानुभूति जताते हैं और आतंकियों के लिए जोर-जोर से रोते हैं। ये आंसू बहाते हैं, तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और देश की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, “मैंने अखिलेश को फोटोग्राफ दिखाकर पूछा था कि आतंकी का पिता मुख्यमंत्री आवास पर गया था। क्या आतंकी का पिता बिरयानी खाने गया था या अखिलेश ने उसको बिरयानी के लिए बुलाया था। उन्होंने कहा कि आतंकी के वकील ने कोर्ट में कहा था कि आतंकी का बेटा सपा का नेता है। उसका दूसरा बेटा भी ISIS में शामिल हो गया। सपा ने SIMI पर भी बैन का विरोध किया। जबकि मोदी जी ने SIMI-इंडियन मुजाहिदीन की कमर तोड़ी। अखिलेश और सपा आतंक का समर्थन करते हैं और आतंकवादियों का संरक्षण देते है। जबकि मोदी जी और योगी जी ने आतंक की कमर तोड़ी और आतंकवाद के खिलाफ जोरी टॉलरेंस की नीति अपनाई है।
वही बीजेपी सरकार की तारीफ़ करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी ने विकास की लंबी लकीर खींच दी है। यूपी आज नौंवी नहीं दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था है। 5 साल में यूपी दूसरे नंबर पर आ गया। 43 लाख लोगों को पक्के मकान बनाकर दिए। डेढ़ करोड़ घरों में पहली बार बिजली पहुंचाई। 4-4 LED बल्ब दिए, गैस सिलेंडर दिया। 5 करोड़ घरों तक शौचालय पहुंचाए गए। अगले पांच साल में और गरीबों को घर देंगे। हम अपने भाषणों में उपलब्धियों को गिनाते हैं।यूपी की जनता बहुत समझदार है। दंगा, आतंक मुक्त प्रदेश बीजेपी ही देगी। डबल इंजन सरकार ही ये काम कर सकती है।
बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी जी, योगी ने किसानों का उत्थान किया। हमने 5 साल पहले संकल्प लिया था कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे। 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्ज माफ हुआ और किसानों का ये कर्ज माफ योगी जी ने किया। किसान सम्मान निधि से 37 हजार करोड़ भेजे गए। मोदी जी ने किसानों के खाते में सीधा पैसा भेजा। छोटे, सीमांत किसानों को भरपूर मदद मिली। यूपी में गेहूं, धान की रिकॉर्ड खरीद हुई। गेहूं, धान का डेढ़ गुना ज्यादा दाम दिया और गेहूं, धान की खरीद भी दोगुनी की गई। गन्ना किसान का 25 हजार करोड़ बकाया था जो अखिलेश छोड़कर गए थे। योगी जी ने 1 लाख 60 हजार करोड़ का भुगतान किया। अब आगे 14 दिन में गन्ना किसान का भुगतान होगा और अगर भुगतान में देरी होती है तो ब्याज के साथ पैसा मिलेगा। ऐसा आज तक किसी सरकार ने नहीं किया।
एडिटर-इन-चीफ अनुराग चड्ढा ने जब केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव सह-प्रभारी अनुराग ठाकुर से यूपी विधानसभा के चुनावों पर सवालों किया तो जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2 चरणों में सपा की हालत खराब हो गई। अखिलेश ज्यादा आत्मविश्वास दिखा रहे हैं, बड़ी-बड़ी बात करते हैं। 2 राउंड में सेंचुरी लगाने की बात करते थे, अखिलेश कहते थे करहल में पर्चा भरके चला जाऊंगा। लेकिन जब अखिलेश को अहसास हुआ कि वो चुनाव में हार रहे है तो नेता जी को मैदान में ले आए। अखिलेश ने 5 साल में नेता जी को याद नहीं किया और फिर मुलायम से ही अखिलेश को सभा करवानी पड़ी। पांच साल पिता को अखिलेश ने याद नहीं किया और मुलायम जी खुद अपने बेटे का ही नाम भूल गए। जनता ने ये सबकुछ अपनी आंखों से देखा, जो पिता की चिंता नहीं करता उसे वोट नहीं मिलेगा। जिसे परिवार की चिंता नहीं, उसे वोट नहीं मिलेगा।