Bigg Boss 18 : सारा संग फ्लर्ट करते दिखे तेजिंदर पाल, बिग बॉस हाउस में बनें यह 5 कपल…

Bigg Boss 18 : टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 में 5 कपल की जोड़ियां बन चुकी है, इसी के चलते तेजिंदर पाल बग्गा सारा के साथ फ्लर्ट करते हुए दिखे....

Bigg Boss 18 

Bigg Boss 18 : बिग बॉस 18 में जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं, शो और भी रोमांचक होता जा रहा है।  हाल ही में, घर मे एक टास्क दिया जिसमें घर में पांच कपल बनाए गए। इस टास्क के दौरान मस्ती के साथ-साथ कुछ लड़ाई का माहौल भी देखने को मिला, लेकिन शो का यह एपिसोड बेहद मनोरंजक साबित हुआ। इस मजेदार टास्क में, सभी कपल्स को पजामा पार्टी से लेकर बॉयज हॉस्टल तक मस्ती करते हुए देखा गया। इस दौरान चाहत पांडे और कशिश कपूर, वॉर्डन के रोल में दिखी , कपल्स को खूब डांटती भी नजर आईं। वहीं, तेजिंदर पाल बग्गा और सारा अरफीन खान के बीच रोमांटिक माहौल बन गया।

पांच कपल्स की जोड़ी

पिछले एपिसोड में बिग बॉस ( Bigg Boss 18 ) ने घर के अंदर पांच कपल्स बनाए। पहला कपल शिल्पा शिरोड़कर और रजत दलाल का था। दूसरी जोड़ी एलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा की, तीसरी जोड़ी दिग्विजय राठी और श्रुतिका की थी। चौथी जोड़ी चुम दरांग और करणवीर मेहरा की बनी, जबकि पांचवीं जोड़ी तेजिंदर पाल बग्गा और सारा अरफीन खान की रही। सभी ने टास्क को खूब मजे के साथ पूरा किया, जिसे देखकर दर्शक भी खूब एंटरटेन हुए।

बग्गा और सारा का कनेक्शन 

इस बीच, घर से अरफीन खान के बाहर होने के बाद उनकी पत्नी सारा अरफीन खान अकेली रह गईं, और बग्गा ने उन पर अपनी दिलचस्पी दिखाई। बिग बॉस ने उन्हें चाय और कॉफी का मजेदार नाम दिया, जिस पर सारा शरमाते हुए नजर आईं।

यह भी पढ़े : Vicky Kaushal: करने सिनेमा पर राज लौटा महा-अवतार, रूप विकराल मचेगा हाहाकार, इतना खौफनाक

बग्गा ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब हमारे बीच कोई रुकावट नहीं है, तो सारा से अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का इशारा किया। वहीं विवियन ने भी मजे लेते हुए कहा कि शायद अंगूर का असर कुछ ज्यादा हो गया है। बग्गा ने भी जवाब में कहा कि अंगूर के दाने अब खत्म हो गए हैं, तो चलो गाने गा लेते हैं। इस तरह, दोनों की मस्ती जारी रही।

यह भ पढ़े : Akshay Kumar : निम्रत कौर की हुई अक्षय कुमार की Sky Force मे एंट्री, इस दिन कटेगा सिनेमाघरों मे बवाल

Exit mobile version