गोरखपुर में नशे में धुत रिटायर्ड होमगार्ड की क्रूरता, बेटे की गोली मारकर हत्या, बहू गंभीर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। चौतीसा गांव में शनिवार रात एक रिटायर्ड होमगार्ड हरि यादव ने शराब के नशे में अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से अपने बेटे और छोटी बहू पर गोली चला दी।

Gorakhpur News

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। चौतीसा गांव में शनिवार रात एक रिटायर्ड होमगार्ड हरि यादव ने शराब के नशे में अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से अपने बेटे अनूप यादव (38) और छोटी बहू सुप्रिया यादव (30) पर गोली चला दी। अनूप की सीने में गोली लगने से मौत हो गई जबकि सुप्रिया के हाथ और पेट में गोली लगी। सुप्रिया को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी हरि यादव को बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया है।

घटना बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के चौतीसा गांव में हुई। बताया जाता है कि हरि यादव शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और परिजनों से मामूली बात पर विवाद शुरू कर दिया। परिवार वालों ने उसके शराब पीने की आदत और रोजाना के झगड़ों पर आपत्ति जताई। गुस्से में आकर हरि ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और बेटे अनूप और बहू सुप्रिया पर गोली चला दी। अनूप के सीने में गोली लगी जबकि सुप्रिया के बाएं हाथ और पेट में चोटें आईं। दोनों को तुरंत बड़हलगंज सीएचसी ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज में अनूप ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े: पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पर जानलेवा हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों के अनुसार हरि यादव नशे का आदी था और अक्सर शराब पीकर घर में हंगामा करता था। सुप्रिया का पति जीतनारायन यादव रोजगार के लिए बाहर रहता है। घटना के बाद गांव (Gorakhpur News) में दहशत का माहौल है। बड़हलगंज पुलिस ने हरि यादव को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद सामने आया है।

Exit mobile version