गाजियाबाद को मिला नया जिलाधिकारी, रविन्द्र मंदर को सौंपी गई कमान, दीपक मीणा को मिला गोरखपुर

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए गाजियाबाद, गोरखपुर और प्रयागराज सहित 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। रविन्द्र मंदर गाजियाबाद के नए डीएम बने हैं, जबकि दीपक मीणा को गोरखपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात आईएएस अधिकारियों के तबादलों की बड़ी सूची जारी की। इस फेरबदल में गाजियाबाद, गोरखपुर, प्रयागराज सहित 10 जिलों के UP डीएम बदले गए हैं। गाजियाबाद के डीएम रहे दीपक मीणा को गोरखपुर की कमान सौंपी गई है, जबकि प्रयागराज के जिलाधिकारी रहे रविन्द्र मंदर अब गाजियाबाद के नए डीएम होंगे। सरकार के इस कदम को हालिया विकास योजनाओं को गति देने की दिशा में बड़ा फैसला माना जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ग्रेटर गाजियाबाद जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव की घोषणा के बाद अब नई प्रशासनिक टीम के कंधों पर विकास कार्यों को तेजी से लागू करने की जिम्मेदारी आ गई है।

up

रविन्द्र मंदर को मिली गाजियाबाद की जिम्मेदारी

2013 बैच के UP आईएएस अधिकारी रविन्द्र मंदर को गाजियाबाद का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह प्रयागराज में बतौर डीएम कार्यरत थे। प्रयागराज में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पंचायत राज विभाग की शिकायतों पर तेज़ी से कार्रवाई कर प्रशासनिक सक्रियता दिखाई थी। मंदर इससे पहले रामपुर, मथुरा और जौनपुर जैसे ज़िलों में भी डीएम और नगर आयुक्त रह चुके हैं। राजस्थान के जयपुर में जन्मे रविन्द्र मंदर ने बीए की शिक्षा ली और 2013 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए। अब गाजियाबाद में उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं को जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गोरखपुर जाएंगे दीपक मीणा

वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक मीणा को गाजियाबाद से स्थानांतरित कर गोरखपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। मूल रूप से राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले मीणा ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया है। प्रशासनिक सेवा में आने के बाद उनकी पहली तैनाती अलीगढ़ में हुई थी। जनवरी 2025 में उन्हें मेरठ से स्थानांतरित कर गाजियाबाद का डीएम बनाया गया था। कांवड़ यात्रा जैसी चुनौतीपूर्ण व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए उनकी कार्यशैली की सराहना हुई थी। अब सरकार ने उन पर गोरखपुर जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी सौंपी है।

सोमवार रात जारी UP तबादला सूची में गाजियाबाद और गोरखपुर के अलावा प्रयागराज, बहराइच, और गौतमबुद्ध नगर सहित प्रदेश के कुल 23 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती मिली है। यह प्रशासनिक बदलाव 2025 की योजनाओं और आगामी विकास कार्यों को गति देने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

डिंपल ने NDA को दिखाया असली चेहरा, मौलाना के बहाने धर्म की राजनीति पर किया वार

Exit mobile version