गाज़ियाबाद के खोड़ा नगर के इलाके में मुस्लिम महिलाओंभारी संख्या में जमावड़ा

गाज़ियाबाद। भारत के अंदर हिजाब को लेकर लगातार अलग-अलग प्रदेशों में महिलाओं के प्रदर्शन चालू है। वही जनपद गाजियाबाद के खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र में भी भारी मात्रा में महिलाओं ने हिजाब लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में महिलाएं वी वांट जस्टिस और हमारा हिजाब मिलना चाहिए जैसे नारों के लेकर खोड़ा के नवनीत विहार इलाके में प्रदर्शन करती दिखाई दी।

सूत्रों के मुताबिक बिना अनुमति चल रहे प्रदर्शन की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची खोड़ा थाना पुलिस के साथ भीड़ ने की गई धक्का-मुक्की। सूचना की मुताबिक धक्का मुक्की में खोड़ा थाना प्रभारी बृजेश कुमार कुशवाहा की वर्दी भी फटने की खबर है। माहौल बिगड़ता देख आसपास के थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल पुलिस ने मामला शांत कराया है।

Exit mobile version