नई दिल्लीः काफी लम्बे समय से चल रहे रूस यूक्रेन विवाद पर रूस ने अपना कदम वॉर की तरफ बढ़ाया। सुबह 5 बजे रूस ने यूक्रेन के 12 जगह समेत राजधानी कीव पर हमला कर दिया। इसके साथ ही रूस ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर इन मामलो के बीच कोई भी आया तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा,पुतिन की इस चेतावनी से जताया जा सकता है की उनका इशारा अमेरिका और नाटो फोर्सेज पर है।
पुतिन के बयान के 5 मिनट बाद ही रूस आर्मी ने यूक्रेन के 12 जगहों पर हमला कर दिया,इसके आलावा कीव पर मिसाइल अटैक भी हुए। इस कदम के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों के रेस्क्यू मिशन को भी रोकना पड़ा। यूक्रेन गई एयरइंडिया की फ्लाइट खतरे के अलर्ट के चलते वापस लौट आई। हमले के बाद यूक्रेन की तरफ से जवाब में कहा गया की यूक्रेन इस जंग को लड़ेगा और जीतेगा भी,साथ ही यूक्रेन ने रूस के एक मिसाइल को नीचे गिराया। यूक्रेन ने थोड़ी देर बाद ही एक और बयान जारी किया जिसमे उन्होंने अपने ऊपर हमले को विस्तार में बताते हुए कहा कि “हम पर तीन तरफ से… रूस, बेलारुस और क्रीमिया बॉर्डर की ओर से हमला हुआ है। लुहांस्क, खारकीव, चेरनीव, सुमी और जेटोमिर प्रांतों में हमले जारी हैं।”
इस हमले के बाद रूस ने बयान जारी किया की रूस का निशाना यूक्रेन के शहर नहीं बल्कि सैनिक ठिकाने है जिन्हे वह तबाह कर रही है,हमारे हथियार यूक्रेन के सैन्य ठिकानों, एयरफील्ड, एयर डिफेंस फैसिलिटीज और एविएशन को तबाह कर रहे हैं। यूक्रेन की जनता पर कोई खतरा नहीं है।
(उज्ज्वल चौधरी)