JKPSC CCE Prelims 2023: जॉब का सुनहरा मौका, इस प्रक्रिया से भर्ती के लिए करें आवेदन

जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने संयुक्त प्रतियोगी (Prelims) परीक्षा 2023 के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप भी इसी भर्ती का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार अब ख्तम होता है। आइए जानते है कैसे अभ्यर्थी इन पद के लिए आवेदन कर सकते है।

पदों के नाम:जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा का जूनियर स्केल: 25 जम्मू और कश्मीर लेखा (जी) सेवा: 25 जम्मू-कश्मीर पुलिस (जी) सेवा: 25
उम्र:इन पदों पर आवेदन के लिए आपकी आयु सीमा
जनरल के लिए: 32 वर्ष
SC/ST/OBC  के लिए: 34 वर्ष
शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष होगी
Qualifications:बता दें इसके लिए आपको किसी भी फील्ड से ग्रैजुएशन प्राप्त करना अनिवार्य होगा शर्तें डिग्री सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी कॉलेज की होनी चाहिए
Form Fees:GENERAL: 1000 रुपये
ST/ST/OBC: 500 रूपये
PWD उम्मीदवार के लिए: किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा

बात करें भर्ती के लिए आवेदन की तो बता दें अभ्यर्थी इस आसान प्रक्रिया के जरिए फॉर्म फिल से लेकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है।

  1. सबसे पहले बताए गए इस लिंक https://jkpsc.nic.in/  पर क्लिक करना होगा
  2. एक बार लिंक ओपन हो जाने के बाद आपको होमपेज पर, रिक्रूटमेंट टैब के तहत “जॉब्स/ऑनलाइन एप्लीकेशन” पर क्लिक करना होगा
  3. इसके बाद जॉब सेक्शन पर जाकर भर्ती के लिए अपनी जानकारी भरे एक बार जानकारी भर जाने के बाद उस फऑर्म को जमा कर दें
  4. उस जमा किए हुए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास निकलवा कर रख लें ताकी आपसे यदी आगे कोई उस कॉपी की मांग करे तो आप उसे देने में समर्थ हो
  5. बात करें इसमें चयन प्रक्रिया की तो बता दें तीन परीक्षाओं में पास होना होगा बता दें तीसरी परिक्षा इंटरव्यू होने वाला है। इस आधार पर आपको पद के लिए चुना जाएगा
Exit mobile version