Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक का घिनौना मामला सामने आया है, जिसकी कहानी ने सबको चौंका दिया है। यहाँ एक युवक ने एक-दो नहीं, बल्कि 20 से ज़्यादा लड़कियों की ज़िंदगी बर्बाद कर दी। युवक पहले नाबालिग लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फँसाता। फिर उनका ब्रेनवॉश करता और कहता- तुम्हारे घरवाले बदमाश हैं। मैं तुम्हें ऐशो-आराम की ज़िंदगी दूँगा। इसके बाद उनसे संबंध बनाता। उनकी नग्न तस्वीरें बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता और बार-बार बलात्कार करता।
आरोपी युवक केशव उत्तम इस कहानी का मुख्य घिनौना चेहरा है। उसके मोबाइल से 20 से ज़्यादा लड़कियों की नग्न तस्वीरें, वीडियो, लड़कियाँ सप्लाई करने की कॉल रिकॉर्डिंग और उन्हें ब्लैकमेल करने के सबूत मिले हैं। मामले में एक पीड़ित नाबालिग लड़की ने बताया- केशव ने उसे प्रेम जाल में फँसाया। इसके बाद उसने उसका ब्रेनवॉश करने की कोशिश की। उसने उसे उसके घरवालों के खिलाफ भड़काया। उसने कहा कि तुम्हारे माँ-बाप तुम्हें कभी खुश नहीं रखेंगे। मुझसे शादी कर लो, मैं तुम्हें रानी की तरह रखूँगा। तुमको कोई काम भी नहीं करना पड़ेगा. सब कुछ उसे मिलेगा जो वह चाहेगी.
आरोपी ने क्या कहा था ?
आरोपी कहता था कि हम तुम्हें कभी नहीं छोड़ेंगे। साथ ही, वह कहता था कि घरवालों को शक न हो, इसलिए वह उससे राखी भी बंधवाएगा। फिर जब वह बालिग हो जाएगी, तो उससे शादी भी कर लेगा। इसके बाद केशव लड़कियों से प्यार का झांसा देकर उनके साथ संबंध बनाता और उनकी अश्लील तस्वीरें व वीडियो बना लेता। बाद में जब भी उसका मन करता, उन्हें ब्लैकमेल करके उनके साथ बलात्कार करता।
यह भी पढ़ें : चुनावी रंजिश में युवक को मारी गोली ,प्रधान पर लगा आरोप…
जानकारी के अनुसार, नौबस्ता इलाके के एक नर्सिंग होम में कैंटीन चलाने वाले आरोपी युवक केशव के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। वह भी उसके मोबाइल फोन से। नाबालिग लड़की के परिवार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, आरोपी फरार है।
छात्रा का दर्द छलका
घटना के बारे में पुलिस उपायुक्त दक्षिण कानपुर नगर दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया – नौबस्ता में रहने वाले एक परिवार ने बताया था कि केशव उनकी 14 साल की बेटी को रोज अपने पास बुलाता था। फिर उसके साथ बलात्कार करता था। इससे उनकी बेटी परेशान रहने लगी। बाद में बेटी ने पूरी बात परिवार को बताई। जब लड़की के परिवार ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो वह अपना मोबाइल छोड़कर भाग गया। मोबाइल में उसकी 20 से ज़्यादा लड़कियों के साथ अश्लील तस्वीरें और ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग मिली हैं। आरोपी केशव उत्तम मूल रूप से फतेहपुर जिले के जहानाबाद इलाके का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।