Lucknow में खाकी पर कलंक: छात्रा से छेड़छाड़ के बाद दूसरी मंजिल से फेंका, सिपाही गिरफ्तार

लखनऊ में यूपी-112 के सिपाही मुकेश यादव ने छात्रा से छेड़छाड़ कर विरोध पर उसे दूसरी मंजिल से फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल छात्रा अस्पताल में भर्ती है। आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Lucknow

Lucknow molestation case: लखनऊ में कानून की रक्षा करने वाला ही कानून तोड़ता नजर आया, जब यूपी-112 में तैनात सिपाही मुकेश यादव ने एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसे मकान की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। पीड़िता इस समय गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर पाया गया है। घटना के बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर सिपाही, उसकी पत्नी और साले के खिलाफ जानलेवा हमला, छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिपाही कोLucknow पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की जांच चल रही है। यह घटना पुलिसिया चरित्र पर एक बार फिर सवाल खड़े करती है।

छेड़छाड़ का विरोध करने पर फेंका गया दूसरी मंजिल से

Lucknow के लालपुर इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मजदूर परिवार की कक्षा नौ की छात्रा को उसी मकान में रहने वाले सिपाही मुकेश यादव ने छेड़छाड़ के बाद दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। आरोप है कि मुकेश अपनी पत्नी कुमकुम और साले अंकित के साथ मिलकर किशोरी के साथ मारपीट कर रहा था और विरोध करने पर उसे फेंक दिया। घटना के बाद लड़की की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं।

तीन महीने से कर रहा था उत्पीड़न, मां को बताने पर बिगड़े हालात

मजदूर परिवार की बेटी अक्सर सिपाही की पत्नी से मिलने जाया करती थी। इसी दौरान मुकेश तीन महीने से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। सोमवार को जब छात्रा ने अपनी मां और सिपाही की पत्नी को इस बारे में बताया, तो उल्टा छात्रा के परिवार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया गया। बाद में सिपाही का साला भी मौके पर आ गया और तीनों ने मिलकर छात्रा को अकेले पाकर हमला कर दिया।

अस्पताल में भर्ती, परिवार भी निशाने पर

किशोरी की मां के अनुसार, सिर्फ बेटी ही नहीं, बल्कि उनके पति को भी गंभीर रूप से पीटा गया। घटना के बाद भी आरोपी परिवार को धमका रहे हैं। छात्रा की हालत गंभीर है और उसका इलाज लोहिया अस्पताल में जारी है। वहीं परिवार डरा हुआ है और इंसाफ की गुहार लगा रहा है।

मुकदमा दर्ज, सिपाही गिरफ्तार

बीबीडी इंस्पेक्टर राम सिंह के मुताबिक, छात्रा की मां की तहरीर पर आरोपी सिपाही मुकेश यादव, उसकी पत्नी और साले के खिलाफ जानलेवा हमला, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। Lucknow सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसकी पत्नी द्वारा दी गई तहरीर की जांच की जा रही है। एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

कौन है ‘वो’ जिसने सोनम के साथ किया ‘खेला’, फिर ‘रानी’ की बेवफाई और राजा की हत्या के षड्यंत्र से हटा परदा

Exit mobile version