दहेज के लिए बारात न लाने वाला सिपाही: दुल्हन ने मेरठ थाने में दर्ज कराया केस

मेरठ में दहेज की भयानक मांग सामने आई है। 20 लाख रुपये नकद न मिलने पर दूल्हा बना एक सिपाही बारात लेकर नहीं पहुंचा। अपमानित दुल्हन ने हिम्मत दिखाते हुए अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Meerut

Meerut Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ 20 लाख रुपये की दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हा बना एक सिपाही शादी के लिए बारात लेकर ही नहीं पहुंचा। दुल्हन पक्ष शादी की तैयारियों के साथ दिल्ली-दून हाइवे पर एक फार्म हाउस में दूल्हे के परिवार का इंतजार करता रहा। बारात न आने पर शादी समारोह में हड़कंप मच गया और खुशी का माहौल गम में बदल गया। काफी मान-मनौव्वल और इंतजार के बाद भी जब बारात नहीं आई, तो लड़की पक्ष ने पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया।

दूल्हे के परिवार के इस अमानवीय कृत्य से आहत होकर, दुल्हन खुद अपने परिजनों के साथ दौराला थाने पहुंची और Meerut सिपाही दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दुल्हन के पिता, मनोहरपुरी निवासी मास्टर महेश शर्मा, की तहरीर पर दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। यह घटना समाज में दहेज प्रथा की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसकी दर्दनाक सच्चाई बयान करती है।

मांग पूरी न होने पर ठुकराई शादी

दौराला के मनोहरपुरी निवासी मास्टर महेश शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी की शादी बिचौलिए के माध्यम से परतापुर के अछरौंडा निवासी अभिषेक से तय हुई थी, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में कासगंज में तैनात है। 2 नवंबर रविवार को बारात आनी थी। जब तमाम इंतजार के बाद भी बारात नहीं आई और परिजनों ने फोन किया, तो दूल्हे के पिता ने बारात लाने से साफ इंकार कर दिया।

इससे भी चौंकाने वाली बात यह थी कि दूल्हे अभिषेक ने खुद फोन पर दुल्हन पक्ष से 20 लाख रुपये नकद की मांग कर डाली। उसने तर्क दिया कि यह रकम उसकी Meerut पुलिस में नौकरी लगवाने में खर्च हुई है। इस मांग को सुनते ही दुल्हन पक्ष के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और शादी की खुशियाँ छिन गईं।

दुल्हन ने खुद उठाई आवाज

काफी मान-मनौव्वल करने के बावजूद जब दूल्हा पक्ष अपनी जिद पर अड़ा रहा और बारात नहीं लाया, तो दुल्हन ने चुप्पी तोड़ने का फैसला किया। वह अपने पिता और परिजनों के साथ दौराला थाने पहुंची और सिपाही दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ दहेज की मांग और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।

दुल्हन के पिता महेश शर्मा की तहरीर पर Meerut पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूल्हे अभिषेक और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी ने मामले में विधिक कार्रवाई करने की पुष्टि की है।

बारात न आने की खबर से फार्म हाउस में पहुंचे सभी रिश्तेदार और परिचित निराश होकर खाने की प्लेटें छोड़कर वापस लौट गए। इस गंभीर घटना के सामने आने पर, भाजपा के पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने भी फार्म हाउस पहुंचकर दुल्हन पक्ष से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। यह घटना दिखाती है कि कैसे दहेज जैसी सामाजिक बुराई आज भी कई परिवारों के सपनों को तोड़ रही है।

कौन हैं पटना के DM-SSP, जिन्होंने अनंत सिंह को पहनाई ‘हथकड़ी’, रंगदारी सेल में कुछ ऐसी कटी ‘बाहुबली’ की रात
Exit mobile version