हैंड्सअप! दादरी चौकी में युवक ने तानी पिस्टल, प्रभारी की हुई जान खतरे में

मेरठ के दादरी चौकी में देर रात युवक ने अचानक प्रभारी की पिस्टल छीनकर उन पर तान दी। प्रभारी घबरा कर भागे, पुलिस ने युवक को काबू में लिया। घटना ने चौकी की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए।

Meerut

Meerut Dadri Police post: मेरठ के दादरी क्षेत्र में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज और भयावह घटना सामने आई। दादरी पुलिस चौकी के प्रभारी प्रताप सिंह तोमर के सरकारी कमरे में एक युवक अचानक घुस आया और उनकी लोडेड पिस्टल छीनकर सीधा उन पर तान दी। युवक ने धमकी दी—“हैंड्सअप, गोली मार दूंगा।” इस नाटकीय और खतरनाक हरकत को देखकर चौकी प्रभारी तुरंत बचाव में बाहर भागे और कमरे को बाहर से बंद कर लिया। सूचना पाकर मौके पर दौड़कर पहुंचे थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह और पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया। युवक के मानसिक संतुलन पर सवाल उठाए गए हैं और फिलहाल उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

रात करीब 11 बजे प्रताप सिंह तोमर अपने सरकारी कमरे में फाइलों का काम कर रहे थे। तभी एक युवक अचानक कमरे में प्रवेश कर गया। पहले तो प्रभारी ने उसे सामान्य व्यक्ति समझा, लेकिन कुछ ही पलों में युवक ने टेबल पर रखी उनकी सर्विस पिस्टल उठा ली और सीधा उन पर तान दी। चौकी प्रभारी इस अचानक हरकत से सकते में आ गए और तुरंत बाहर निकलकर कमरे को लॉक कर लिया। यह दृश्य देख आसपास के कर्मचारी और ग्रामीण भी सकते में आ गए।

Delhi के 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल टीम सक्रिय

मौके पर पहुंची Meerut  पुलिस ने युवक को काबू में लिया और उसकी तलाशी ली। उसके पास से पिस्टल सुरक्षित बरामद कर ली गई। किसी तरह का कोई गोलीबारी का हादसा नहीं हुआ, वरना परिणाम बेहद गंभीर हो सकते थे। पुलिस ने युवक से पूछताछ की, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। स्थानीय लोगों और पड़ोसियों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है और अक्सर अजीब हरकतें करता रहता है। इसी आधार पर पुलिस ने उसे किसी कानूनी कार्रवाई के बिना परिजनों के हवाले कर दिया।

Meerut  सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि युवक की मानसिक स्थिति को देखते हुए इसे गंभीर अपराध नहीं माना गया। हालांकि, इस घटना ने दादरी चौकी और थाने में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। पुलिस अब अपनी सतर्कता बढ़ाने और चौकी में सुरक्षा मानकों को सख्त करने की योजना बना रही है।

इस अप्रत्याशित घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि पुलिसकर्मियों की जान कभी भी खतरे में पड़ सकती है और सतर्क रहना ही उनकी सुरक्षा की सबसे बड़ी चाबी है।

 

Exit mobile version