नई दिल्लीः बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स की पाकिस्तान से आए तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में एक BSF जवान घायल हुआ है। वहीं पाकिस्तानी तस्कर हथियार और हेरोइन को उसी जगह पर छोड़कर भाग गए। मुठभेड़ के बाद BSF ने रात को ही इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। अधिक फॉग होने के कारण तस्करों ने खेप पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन BSF के जवानों ने सतर्क होकर इस प्रयास को विफल कर दिया।
तलाशी के दौरान इलाके से BSF ने 47 पैकेट हेरोइन, 7 छोटे पैकेट अफीम, एक नोरिंको चाइना मेड पिस्टल व दो मैग्जीन, .30 कैलेबर 44 राउंड, 4 एके 47, 7.62 कैलेबर के 74 राउंड, 1 पेइट्रो बेरेटा 9 एमएम इटालियन पिस्टल, एक मैग्जीन व 12, 9एमएम के राउंड बरामद किए।
सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ शुक्रवार सुबह 5 बजे के करीब हुई। BSF के जवान हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह ने गुरदासपुर के गांव चंदू वड़ाला स्थित चैक पोस्ट के करीब कंटीली तारों के आगे कुछ हरकत देखि, उन्होंने सतर्क होते हुए गोलियां चलाईं तो दूसरी तरफ से पाकिस्तानी तस्करों ने भी फायर किया। इसमें हेड कांस्टेबल घायल हो गए हालांकि अब उनकी हालत एक दम स्थिर है।
(उज्ज्वल चौधरी)