Jharkhand: हेमंत सोरेन ने ली 14वे मुख्यमंत्री के रुप में शपथ, राहुल-ममता समेत कई बड़े नेता रहे शामिल

हेमंत सोरेन ने गुरुवार, 28 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में एक बार फिर राज्य की बागडोर संभाली। रांची में आयोजित एक भव्य समारोह में उन्होंने राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

Jharkhand

Jharkhand: हेमंत सोरेन ने गुरुवार, 28 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में एक बार फिर राज्य की बागडोर संभाली। रांची में आयोजित एक भव्य समारोह में उन्होंने राज्य के 14वें मुख्यमंत्री (Jharkhand) के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता के रूप में यह उनका चौथा कार्यकाल है।

शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद थे। साथ ही जेएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन ने भी इस मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

समारोह में विपक्ष के कई दिग्गज शामिल

इसके अलावा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस नेता तारिक अनवर, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार समेत कई अन्य नेता भी समारोह में मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: यूपी के बंद मदरसे से कंकाल बरामद, पुलिस ने शुरू की फॉरेंसिक जांच

शपथ के पहले सोरेन के बेटे ने क्या कहा?

शपथ ग्रहण समारोह से पहले हेमंत सोरेन के बेटे नितिल सोरेन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं अपने पिता के शपथ ग्रहण को लेकर बेहद उत्साहित हूं। हर कोई इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने यहां आया है। आदिवासी समुदाय से मेरा संदेश है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) आपके और पूरे झारखंड के हित में लगातार काम कर रहा है।”

यह भी पढ़े: वायरल ऑडियो ने खोले साजिश के कई राज, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

Exit mobile version