Neeraj Chopra की नई उड़ान कौन से मीट में मारी बाज़ी, पेरिस डायमंड लीग के बाद लगातार दूसरी जीत

नीरज चोपड़ा ने गोल्डन स्पाइक मीट 2025 में 85.29 मीटर के थ्रो से जीत दर्ज की। पेरिस डायमंड लीग के बाद यह उनकी लगातार दूसरी बड़ी सफलता है।

Neeraj Chopra wins Golden Spike Meet 2025

Neeraj Chopra Shines Again:भारत के गोल्डन बॉय और जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपने कमाल के खेल से सबको चौंका दिया है। 24 जून 2025 को हुए गोल्डन स्पाइक मीट में नीरज ने 85.29 मीटर का जोरदार थ्रो फेंकते हुए खिताब अपने नाम किया। ये मुकाबला वर्ल्ड एथलेटिक्स के सबकॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेवल का था, जिसमें कुल 9 खिलाड़ियों ने भाग लिया। नीरज ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेते ही जीत हासिल कर ली।

चोटों के बाद वापसी में दिखी पुरानी चमक

पिछले दो साल नीरज फिटनेस की वजह से इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे। लेकिन इस बार उन्होंने ना सिर्फ हिस्सा लिया, बल्कि शानदार जीत भी हासिल की। दिलचस्प बात ये है कि उनके कोच जान जेलेंजी इस मीट को 9 बार जीत चुके हैं और अब नीरज भी उसी लिस्ट में शामिल हो गए हैं। 27 साल के नीरज ने इस साल अब तक शानदार खेल दिखाया है। मई में हुए दोहा डायमंड लीग में उन्होंने 90 मीटर पार करते हुए दूसरा स्थान पाया था। इसके बाद 20 जून को पेरिस डायमंड लीग में 88.16 मीटर थ्रो के साथ जीत दर्ज की और अब गोल्डन स्पाइक मीट जीतकर उन्होंने लगातार बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

पहले भी ओस्ट्रावा में खेल चुके हैं नीरज

हालांकि नीरज पहले भी ओस्ट्रावा में खेल चुके हैं, लेकिन गोल्डन स्पाइक मीट में यह उनकी पहली एंट्री थी। साल 2018 में उन्होंने IAAF कॉन्टिनेंटल कप में एशिया पैसिफिक टीम का हिस्सा बनकर 80.24 मीटर की दूरी फेंकी थी और छठे नंबर पर रहे थे। हाल ही में जर्मनी के वेबर ने नीरज को दो बार हराया था।एक बार 16 मई को दोहा में और दूसरी बार 23 मई को पोलैंड में। लेकिन नीरज ने 20 जून को पेरिस में दमदार वापसी करते हुए पहले ही थ्रो में 88.16 मीटर की दूरी फेंकी और उन्हें पछाड़ दिया।

अगला मुकाबला अब बेंगलुरु में

नीरज चोपड़ा का अगला मुकाबला अब भारत में ही है। 5 जुलाई 2025 को बेंगलुरु में होने वाली एनसी क्लासिक प्रतियोगिता में वे हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट में उनके साथ पीटर्स और रोहलर जैसे बड़े खिलाड़ी भी नजर आएंगे। ऐसे में भारतीय दर्शकों को एक बार फिर नीरज के जलवे देखने को मिलेंगे।

Exit mobile version