Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एक बड़ी पहल शुरू करने जा रहा है, जिसमें 350 स्थानों पर 3000 अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा, जिससे लूट, चोरी और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर निगरानी रखी जा सकेगी और अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सकेगा।
साथ ही, यातायात जाम की समस्या (Greater Noida News) से भी राहत मिलेगी। ये सभी कैमरे उन्नत तकनीक से लैस होंगे, जो ओवरस्पीड वाहनों पर भी नजर रखेंगे।
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने क्या बताया?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि प्राधिकरण अत्याधुनिक कैमरे लगाएगा, जो अपराध और ट्रैफिक प्रबंधन दोनों में सहायक होंगे। लगभग 350 स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां इन कैमरों को स्थापित किया जाएगा।
इसके साथ ही, प्राधिकरण के टावर 2 में एक इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा, जहां से 24 घंटे कैमरों की मॉनिटरिंग की जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम से नोएडा पुलिस को दी जाएगी, और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच जाएगी।
प्रेरणा सिंह ने यह भी बताया कि इन कैमरों के लगने से शहर की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी, और नागरिकों को भी सुविधाएं मिलेंगी। जल्द ही इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर निकाले जाएंगे और लगभग ढाई सौ करोड़ की लागत से इस योजना को क्रियान्वित किया जाएगा।