लखनऊ: यूपी में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर जानलेवा हमले की कोशिश हुई है। हमला करने आया शख्स जहर और ब्लेड लेकर आया था। हमला करने वाले आरोपी को कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया है। हमले की कोशिश उस वक्त हुई जब कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह नामांकन दाखिल करने के लिए जा रहे थे। बता दें कि यूपी चुनाव में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है।
सिद्धार्थनाथ सिंह पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के नाती हैं। संगठन में कार्यकर्ता से उन्होंने यूपी में कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय किया है। बता दें कि यूपी में कुल 403 सीटें हैं। यहां सात चरणों में मतदान होना है। इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। नतीजे 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा) के साथ आएंगे।