NTPC recruitment 2023: इन पदों पर रिक्तियां खाली, ऐसे करें भर्ती के लिए आवेदन, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस यहां

एनटीपीसी लिमिटेड ने माइनिंग ओवरमैन, ओवरमैन (Magazine), मैकेनिकल सुपरवाइजर और अन्य पदों की 152 रिक्तियों खाली है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

बता दें कुल भर्ती 152 है। बात करें भर्तियों के नाम की तो बता दें 84 रिक्तियां माइनिंग ओवरमैन के पद के लिए हैं, 7 रिक्तियां ओवरमैन (पत्रिका) के पद के लिए हैं, 22 रिक्तियां मैकेनिकल सुपरवाइजर के पद के लिए हैं, 20 रिक्तियां पद के लिए हैं विद्युत पर्यवेक्षक की, 3 रिक्तियां व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक के पद के लिए निकाली गई है। इसी के साथ इसमें 9 पोस्ट खदान सर्वेक्षण के पद के लिए हैं, और 7 रिक्तियां खनन सरदार के लिए निकाली गई है। ऐसे में आप इनमें से किसी भर्ती का इंतजार कर रहे थे तो आपके पास आवेदन के लिए काफी सुनहोरा अवसर है। आइए जानते है कि किस तरह आप इन पदों पर आवेदन कर सकते है।

भर्ती के लिए आवोदन के लिए आपको सबसे पहले  इस दिए गए लिंक पर जाना होगा https://careers.ntpc.co.in/recruitment/ इस लिंक के माध्यम से आप सभी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। एक बार लिंक के ओपन हो जाने के बाद उम्मिदवार को जॉब्स वाले सेक्शन को क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने जॉब का फॉर्म सामने आएगा जिसे भर कर आवेदन के लिए एक तय शुल्क का भुगतान अभियर्थी को करना होगा एक बार शुल्क का भुगतान करने के बाद उसे जमा Submit  कर देना है। य़ाद रहे इसका एक प्रिंट कॉपी अपने पास निकलवा कर रख लें ताकी भविष्य में काम आ सके

बात करें फॉर्म के लुक की तो बता दें GENERAL/EWS/OBC के लिए 300 रूपये और SC/ST/PWD/ एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों के लिए फ्री होगा इन उम्मीदवारों के लिए शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।

Exit mobile version