मैनपुरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करहल से प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के बूथ पर भूत नाचेंगे। उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर गृह मंत्री अमित शाह की रैली का जिक्र करते हुए कहा कि मैं जब आपके कार्यक्रम में आया हूं तो मुझे एक और कार्यक्रम दिखाई दिया।ना केवल वहां मैदान खाली था, कुर्सी खाली थी और जैसे ही पता चला कि नेता जी यहां आने वाले हैं वो अपना हेलिकॉप्टर लेकर उड़ गए। सपा नेता ने कहा कि इस बार ये उत्साह और जोश बता रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के बूथ पर भूत नाचेंगे। उन्हें मतदाता नहीं मिलेंगे। वोट डालने वाले नहीं मिलेंगे और हमें तो यह लगता है कि करहल के बूथों पर उन्हें मक्खी मारने वाला नहीं भी मिलेंगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव में उनके साथ कोई वर्ग नहीं है क्योंकि बीजेपी से बड़ा झूठ कोई नहीं बोलता। उन्होंने करहल की जनसभा में कहा कि इनका नाम भारतीय झगड़ा पार्टी होना चाहिए। ये सहानभूति लेने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। आप लोग जीत गए हैं लेकिन इनसे सावधान रहने की जरूरत है। ये कोई साजिश रच सकते हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग नियम नहीं मानना चाहते, कानून नहीं मानते हमें उनके वोट की जरूरत नहीं है, वो हमें वोट ना दें। हम इस प्रदेश को खुशहाल बनाना चाहते हैं इसके लिए समाजवादी पार्टी की सरकार जरूरी है। सपा नेता ने कहा कि यह लोग झूठ बोलते हैं। यह चुनाव पांच साल बाद आया है। नौजवानों की तरक्की और खुशहाली के लिए समाजावादी सरकार बनाएं।
करहल से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने कहा कि वह हर दल घूम आए हैं, हो सकता है हमारी भी पार्टी में आने के लिए करहल आए हों। जब वो आपके पास आएं तो उनसे प्यार से पूछना कि बीजेपी के वादों का क्या हुआ।