Road Accident: घने कोहरे की वजह से औरैया में दर्दनाक रोड़ एक्सीडेंट, पहले से पलटे हुए ट्रक में जा घुसे 3 बाइक सवार

उत्तर प्रदेश: बढ़ते कोहरे के कारण सड़क हादसों के मामले बढ़ रहे हैं. रोड एक्सीडेंट का ऐसा ही एक मामला यूपी के औरैया से सामने आया है. जहां देर रात डिवाइडर से टकराकर एक ट्रक औरैया बिधूना कोतवाली के पास सड़क पर पलटा हुआ था. इसी बीच तेज रफ्तार से बाइक चला रहे बाइक सवार समेत तीन लोग पीछे से पलटे ट्रक में जा घुसे.

इस हादसे में बाइक ड्राइवर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया. जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सैफई रिम्स रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार घटना औरैया बिधूना कोतवाली के किरतपुर की देर रात की बताई जा रही है. बाइक सवार तीन युवक अपने गांव सोमवंशी थाना क्षेत्र से रामलीला देखने रामगढ़ गए थे, देर रात लौटते समय हादसा हो गया. देर रात घने कोहरे के कारण पलटा ट्रक दिखाई नहीं दे सका.

पहले से पलटे हुए ट्रक में जा घुसे 3 बाइक सवार

पुलिस ने बताया कि देर रात चार लड़के अपने सोमबंसी सहार थाना क्षेत्र से रामलीला देखने रामगढ़ गए थे. वह लोग राम लीला देखकर वापस आ रहा था, तभी कीरतपुर के पास बिधूना बेला रोड पर डिवाइडर से टकराकर एक ट्रक पहले से ही पलटा हुआ था.

घने कोहरे की वजह से नहीं दिखा पलटा हुआ ट्रक

जिसके पीछे से आ रहे बाइक सवार घुस गए. बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज कर उनकी हालत गंभीर देखते हुए सैफई रिम्स रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें – Bundelkhand Expressway: बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे पर ट्रक ने मारी कार में टक्कर, मौके पर तीन लोग जिंदा जले

Exit mobile version