IPL 2025 : RCB की इस जीत का, इस रिकॉर्ड ब्रेक रन चेज का और क्वालिफायर 1 में अपनी जगह पक्की करने का इन सब का श्रय जीतेश ने भोलेनाथ को दिया. आरसीबी के कप्तान जितेश ने के हिसाब से इस सब के पीछे का कारण भोलेनाथ है. LSG के खिलाफ एक बहुत जरुरी काम से मैदान पर आई थी और वो काम होने पर कप्तान ने भोलेनाथ का धन्यवाद भी किया. IPL 2025 के लीग के अंतिम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हराकर क्वालिफायर 1 में अपनी जगह पक्की की. इस रोमांचक जीत में जितेश शर्मा की कप्तानी और विस्फोटक बल्लेबाजी ने RCB को रिकॉर्ड ब्रेक जीत दिलाई.
RCB की जीत में जितेश शर्मा की भूमिका
IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 227/3 रन बनाकर RCB के सामने विशाल लक्ष्य रखा. जवाब में RCB ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 230 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया. इस शानदार जीत में जितेश शर्मा ने 33 गेंदों पर नाबाद 85 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने RCB को क्वालिफायर 1 में टीम को पहुंचाया.
काम होने पर भोलेनाथ को किया धन्यवाद
पहले तो आपको ये बता दे कि वो काम क्या था, जो RCB को LSG के खिलाफ करना था. दरअसल आरसीबी को क्वालिफायर 1 में अपनी जगह पक्की करनी थी. जो आरसीबी ने पूरा भी किया. दिक्कत तब हुई जब लखनऊ की टीम ने 227 रनों का पहाड़ जितना टोटल बना लिया. लेकर आरसीबी ने उसे 8 गेंद रहते 4 विकेट खोकर बना लिया और अपनी जगह क्वालिफायर 1 में पक्की कर ली. RCB की इस जीत के हीरो जितेश शर्मा रहे, जिन्होंने अपने IPL करियर की सबसे तगड़ी इनिंग खेली और इस जीत का श्रय उन्होंने भोलेनाथ को दिया.
मैच से पहले सुनते हैं भोलेनाथ का गाना
जितेश शर्मा की बातों से लगता है कि वो भोले के बड़े भक्त हैं. मैच के बाद जितेश शर्मा ने अपनी शानदार पारी का श्रेय भोलेनाथ को दिया. उन्होंने कहा, “जो भी हुआ, बस उनकी वजह से हुआ. हर मैच से पहले भोलेनाथ का गाना सुनकर खुद को चार्ज करने की आदत है. LSG के खिलाफ मैच में भी हो सकता है जितेश शर्मा ने ऐसा ही किया हो. जितेश शर्मा हर मैच से पहले भोलेनाथ का गाना सुनकर खुद को मानसिक रूप से तैयार करते हैं.
विराट कोहली के लिए जीत की इच्छा
जितेश शर्मा ने अपनी कप्तानी के दौरान विराट कोहली के लिए भी एक संदेश दिया. उन्होंने कहा कि कोहली अपने शानदार करियर में कम से कम एक बार IPL ट्रॉफी जीतने के हकदार हैं, और वह इस (IPL 2025) साल RCB को ट्रॉफी दिलाने के लिए पूरी तरह से त्यार हैं. बता दें कि विराट कोहली एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो IPL में अभी तक एक टीम से खेलें हो.
यह भी पढ़े : Rishabh Pant ने IPL की जड़ी सबसे महंगी सेंचुरी, जानें कैसे संकट में फंस गई विराट कोहली की RCB