इस साल दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL कई मायनों में बाकी सीजनों के मुकाबले अलग होगी, इस बार 31 मार्च से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहले मैच से सीजन की शुरूआत होगी। BCCI ने इस नए सीजन से कई नियमों में बदलाव कर दिया है साथ ही कई नियम ऐसे भी हैं जो पहली बार हमें IPL में देखने को मिलेंगे। फॉर्मेट से लेकर जीआरएस सिस्टम तक हर चीज इस बार थोड़ी अलग होगी। इस रिपोर्ट हम विस्तार से उन सभी नए नियमों के बारे में चर्चा करेंगे।
ग्रुप फॉर्मेट में खेला जाएगा IPL

- इस बार IPL की 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा, रैंडम ड्रॉ का इस्तेमाल कर सभी टीमों को 5-5 टीमों के 2 ग्रुप का हिस्सा बनाया गया है।
- सबसे पहले ग्रुप स्टेज में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी 4 टीमों के साथ 2-2 मैच खेलेगी, इन दों मैचों में से एक मैच टीम के घरेलू स्टेडियम पर होगा और दूसरा घर के बाहर। इसके अलावा सभी टीमें अपने से दूसरे ग्रुप की 4 टीमों के साथ 1-1 मैच और बाकी बची 1 टीम के साथ 2 मैच खेलेगी। इस तरह हर टीम ग्रुप स्टेज में 14 मैच खेलेगी।
- पॉइंट्स सिस्टम पहले जैसा ही रहेगा, जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट मिलेंगे और हारनी वाली टीम को 0 पॉइंट, इसके अलावा अगर मैच ड्रॉ होता है या कोई नतीजा नहीं निकल पाता है तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेगा।
- ग्रुप स्टेज के बाद प्लऑफ्स ग्रुप जैसे पहले हुआ करते थे वैसे ही रहेंगे। टॉप 4 टीमें प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई करेंगी जिनके बीच आगे के मैच निर्धारित होंगे।
IPL के नए नियम

- इस बार के IPL में सबसे ज्यादा मजेदार नियम इंपैक्ट प्लेयर का नियम है ये नियम किसी भी टीम की हार या जीत में बड़ी भूमिका निभा सकता है।
- इंपेक्ट प्लेयर नियम के तहत टॉस के बाद हर टीम के कप्तान को प्लेइंग 11 के अलावा 4 अन्य खिलाड़ियों के नाम भी देने होंगे।
- इन 4 खिलाड़ियों में से किसी भी एक खिलाड़ी को कप्तान कभी भी प्लइंग 11 के किसी एक खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकता है लेकिन इंपेक्ट प्लेयर कभी भी कप्तान को रिप्लेस नहीं कर सकता। ध्यान देने वाली बात ये है कि इंपेक्ट प्लेयर को वैकल्पिक फील्डर के तौर पर कभी भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
- इंपेक्ट प्लेयर को जिस खिलाड़ी से रिप्लेस किया जाएगा वो खिलाड़ी दोबारा से मैच में भाग नहीं ले सकेगा।
- अगर कोई खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट हो जाता है तो उसकी जगह भी इंपेक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- एक मैच में दोनों टीमें 1-1 बार इंपेक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इंपेक्ट प्लेयर के नियम में एक बड़ी शर्त ये भी है कि अगर एक टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी मैदान पर खेल रहे हैं तो कप्तान इंपेक्ट प्लेयर के रूप में किसी प्लेयर की जगह एक और विदेशी खिलाड़ी नहीं बुला सकता। मतलब मैदान पर सिर्फ 4 ही विदेशी खिलाड़ी रह सकते हैं अगर किसी विदेशी खिलाड़ी को इंपेक्ट प्लेयर बनाना है तो उसे दूसरे विदेशी खिलाड़ी से ही रिप्लेस किया जा सकता है।
DRS का नया नियम
- IPL 2023 के हर मैच की हर पारी में 2 DRS उपलब्ध होंगे।
- इस बार से वाइड और नो बॉल के लिए भी DRS का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है तो उसने आधी पिच पार की हो या नहीं उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि जो भी नया बल्लेबाज आएगा, स्ट्राइक उसे ही लेनी होगी। अगर ओवर की आखरी गेंद पर बल्लेबाज कैच आउट होता है तो ऐसे में नया बल्लेबाज नॉन स्ट्राकर एंड पर आएगा।