लखनऊ: बीएसपी कार्यालय पर अमनमणि त्रिपाठी को टिकट दिए जाने का विरोध कर रही अमनमणि की सास सीमा सिंह को पुलिस ने बीएसपी कार्यालय के सामने से हटाया। महराजगंज के नौतनवा से बीएसपी ने अमनमणि त्रिपाठी को टिकट दिया है। अमनमणि पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है। मधुमिता शुक्ला की बहिन निधि शुक्ला भी विरोध करने सीमा सिंह के साथ पहुंची थी। इस दौरान निधि शुक्ला के बैग से एक रिवॉल्वर भी बरामद हुई है। यह रिवॉल्वर निधि के नाम से ही है। लेकिन चुनावों के दौरान शस्त्र जमा करने का नियम होता है।
यूपी के महराजगंज जिले की नौतनवा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री अमरमणि के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सोमवार की देर शाम अपना प्रत्याशी घोषित किया था। इसके पहले 17वीं विधान सभा के चुनाव में अमनमणि त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी से टिकट मांगा लेकिन पत्नी की हत्या के मामले में फंसने के बाद सपा ने टिकट देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने जेल से निर्दलीय चुनाव लड़ा और सपा उम्मीदवार को हराकर पहली विधायक चुने गए। निर्दलीय रहने के बाद इस बार चुनाव नजदीक आते ही उनको भाजपा की गठबंधन निषाद पार्टी से टिकट मिलने के खूब कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सोमवार की शाम निषाद पार्टी ने ऋषि त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी घोषित कर अमनमणि त्रिपाठी के टिकट मिलने के कयास पर पूर्ण विराम लगा दिया।