लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी आज सपा में शामिल हो सकते हैं। सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने दावा किया है कि आज शाम 4 बजे समाजवादी पार्टी के लखनऊ के महत्वपूर्ण नेताओं को पार्टी दफ्तर बुलाया गया है और रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक आज शाम समाजवादी पार्टी जॉइन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दलबदल के बीच लंबे वक्त से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की भी नाराजगी की चर्चा है। दरअसल, रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि उनके बेटे ने लखनऊ कैंट से टिकट मांगा है।हालांकि, इस सीट से अपर्णा यादव समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता उम्मीदवारी ठोक रहे हैं। साथ ही बीजेपी ने मयंक जोशी को टिकट देने से मना भी कर दिए था।
हाल ही में रीता बहुगुणा जोशी ने कहा था कि मेरा बेटा 12 साल से बीजेपी में काम कर रहा है। ऐसे में उसने टिकट मांगा है। यह उसका अधिकार भी है। उन्होंने कहा था कि उनके बेटे ने लखनऊ कैंट से टिकट मांगा है। रीता जोशी ने कहा था, अगर पार्टी ने नियम बनाया है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा। ऐसे में अगर मेरे बेटे को लखनऊ कैंट से टिकट मिलता है, तो मैं सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। न ही मैं 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ूंगी। उन्होंने कहा, मैं ये पहले ही ऐलान कर चुकी हूं।