Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश और पंजाब में वोटिंग शुरू हो गई है. इस दौरान देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘चुनाव और यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हुं, विशेषकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से।
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट कर यूपी की जनता से अपील की है कि वह विकास को गति देने वाली सरकार को ही चुनें. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण से मुक्त रखकर विकास को गति देने वाली सरकार को चुनने के लिए आपका एक-एक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है।
वहीं पंजाब में भी पहले चरण के लिए आज वोटिंग शुरू हो गई है. शाह ने पंजाब की जनता से मतदान का सही इस्तेमाल करने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘पंजाब का एक स्वर्णिम व गौरवशाली इतिहास है, जिसपर हर भारतीय को गर्व है. मैं पंजाब के मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश को सुरक्षित रखने के साथ यहां की सांस्कृतिक विरासत और गुरुओं की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पंजाब व देश को एकजुट रखने वाली सरकार चुनने हेतु वोट अवश्य करें।
बता दें कि पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों पर आज यानी 20 फरवरी को मतदान हो रहा है. राज्य में हो रहे चुनाव में 93 महिलाओं सहित कुल एक हजार 304 उम्मीदवार मैदान में है. मुख्यमंत्री चन्नी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. जेपी नड्डा ने जनता से की अपील।
अमित शाह के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी चुनाव के पंजाब और यूपी के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान लोगों से वोट डालने की अपील की है।
उन्होंने ट्वीट में कहा,’उत्तर प्रदेश में तृतीय चरण के साथ ही आज पंजाब की सभी सीटों पर मतदान होना है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि लोकतंत्र के महापर्व के इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और विकास के लिए वोट अवश्य डालें. प्रदेश की प्रगति में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।