नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के चौथे चरण का मतदान आज कराया जा रहा है. इस चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. इस चरण में 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे. अबतक तीन चरणों में 403 में से 172 सीटों पर मतदान हो चुका है. जिन 59 सीटों पर आज मतदान कराया जा रहा है, उनमें से 51 सीटें बीजेपी ने 2017 में जीती थीं. मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट के एक बूथ पर आज पुनर्मतदान कराया जा रहा है।
चौथे चरण में लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में मतदान कराया जा रहा है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल के मुताबिक इस चरण में 2.13 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 1.14 करोड़ पुरुष और 99 लाख महिलाएं और थर्ड जेंडर के 966 मतदाता हैं. इस चरण में 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 91 महिलाएं भी शामिल हैं।
मतदान पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ने 57 सामान्य प्रेक्षक, 9 पुलिस प्रेक्षक और 18 व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं. इनके अलावा 1712 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 210 जोनल मजिस्ट्रेट, 105 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 3110 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. इस चरण में 13 हजार 817 मतदान केंद्रों के 24 हजार 643 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा. इनमें 874 आदर्श मतदान केंद्र और 142 बूथ पर केवल महिला मतदान कर्मी तैनात की जाएंगी।