लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 9 जिलों की 59 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. मतदान से ठीक पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. योगी ने ट्वीट करते हुए कहा, उ.प्र. विधानसभा चुनाव-2022 का आज चतुर्थ चरण है. भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश के लिए, विकासयुक्त और सुरक्षायुक्त अपने सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने आगे कहा, अतः ध्यान रहे… पहले मतदान फिर जलपान।
624 उम्मीदवारों की किस्मत का आज होगा फैसलाबता दें, विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 2.12 करोड़ मतदाता 624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. साल 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में इन 59 में से 51 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इसके अलावा सपा को चार, बसपा को तीन और बीजेपी के सहयोगी अपना दल-सोनेलाल को एक सीट मिली थी।
सपा पर तीखे वार हुएचौथे चरण का चुनाव प्रचार काफी ‘हाई वोल्टेज’ वाला रहा और सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार कार्य में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी के निशाने पर ज्यादातर सपा ही रही. बीजेपी ने अहमदाबाद बम धमाके के मामले में पिछले शुक्रवार को अभियुक्तों को सुनाई गई सजा को लेकर सपा पर तीखे वार किए और उसे आतंकवादियों से हमदर्दी रखने वाली पार्टी करार दिया।